Ravi Ashwin: रवि अश्विन का क्रिकेट करियर ऐतिहासिक रहा है और विशेष रूप से उन्होंने दुनिया भर के मैदानों पर अपनी फिरकी के जाल में बल्लेबाजों को फंसाया है. वो हाल ही में टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 500 विकेट पूरे करने वाले नौवें गेंदबाज बने हैं और इस उपलब्धि को पाने वाले केवल दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी हैं. अश्विन ऐसी पिच पर भी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करते आए हैं, जहां स्पिन को ज्यादा मदद ना मिल रही हो. उन्होंने इस लाजवाब करियर में खूब शानदार स्पेल फेंके हैं, लेकिन 2018 का एक टेस्ट मैच उनके लिए बहुत खास साबित हुआ था.


रवि अश्विन के करियर का सबसे खास टेस्ट मैच


साल 2018 में भारत, इंग्लैंड के दौरे पर था और 1 अगस्त से बर्मिंघम में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना था. ये वही टेस्ट था, जिसमें अश्विन ने एक नहीं बल्कि दोनों पारियों में एलिस्टर कुक को बोल्ड कर दिया था. अश्विन की टर्न लेती दोनों गेंदों ने कुक को पूरी तरह चकमा देते हुए ऑफ स्टम्प को उखाड़ दिया था. पहली पारी में उन्होंने 26 ओवर डाले और उनके 4 अहम विकेट के कारण इंग्लैंड 287 रन के स्कोर से आगे नहीं बढ़ पाया था.


जवाब में भारत ने 274 रन बनाए, लेकिन जब अंग्रेजों की दूसरी पारी आई तब भी अश्विन उसी धार के साथ गेंदबाजी करते दिखाई दिए. दूसरी पारी में भी उन्होंने एलिस्टर कुक की ऑफ स्टम्प को उखाड़ते हुए उन्हें बोल्ड किया. वहीं पारी की बात करें तो उन्होंने कुल 3 विकेट झटके थे. बर्मिंघम के मैदान पर उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों चारों खाने चित करने का काम किया था.


खैर टेस्ट मैच की बात करें तो भारत को चौथी पारी में 194 रन का लक्ष्य मिला था. उस कठिन पिच पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही. हालांकि विराट कोहली ने 51 रन की पारी खेली, लेकिन अंत में भारत को 31 रन के अंतर से हार झेलनी पड़ी.


यह भी देखें: IND vs ENG: मां ने हॉस्पिटल में ऐसा क्या कहा? अश्विन राजकोट टेस्ट खेलने वापस लौट आए