Oldest To Take Five Wickets Haul For India: भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को हरा दिया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 280 रनों से शानदार जीत दर्ज की. भारत के लिए रवि अश्विन दूसरी पारी में सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. रवि अश्विन ने 21 ओवर में 88 रन देकर 6 विकेट झटके. इस तरह रवि अश्विन टेस्ट मैचों में भारत के लिए 5 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए हैं.


रवि अश्विन ने पहली पारी में शतक बनाया था. वहीं, बांग्लादेश की दूसरी पारी में रवि अश्विन ने 6 विकेट झटके. दरअसल, यह चौथी बार है जब रवि अश्विन ने किसी टेस्ट में शतक लगाने के अलावा 5 विकेट अपने नाम किए हो. एक ही टेस्ट में शतक और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में रवि अश्विन दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं. इस फेहरिस्त में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम पहले नंबर पर काबिज हैं.


इयान बॉथम ने यह कारनामा रिकॉर्ड 5 बार किया है. जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गैरी सोबर्स, पाकिस्तान के मुश्ताक मोहम्मद, साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और भारत के रवीन्द्र जडेजा ने यह कारनामा 2-2 बार किया है.


बताते चलें कि रवि अश्विन ने पहली पारी में 133 गेंदों पर 113 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए. बांग्लादेश की पहली पारी में रवि अश्विन विकेट चटकाने में नाकाम रहे. लेकिन इस ऑफ स्पिनर ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की. बांग्लादेश की दूसरी पारी में रवि अश्विन ने 6 विकेट झटके. वहीं, भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराया. इस तरह भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.


ये भी पढ़ें-


Hardik Pandya Test Cricket: हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में होगी वापसी? इस सीरीज से रेड बॉल फॉर्मेट में होगा कमबैक


AUS vs ENG: वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने बनाया रिकॉर्ड, लगातार इतने वनडे जीतकर रच दिया इतिहास