Prithi Narayanan Celebration: भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हराया. दरअसल, टीम इंडिया को चौथे दिन 6 विकेट चटकाने थे. लेकिन बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमल-हसन-शंटो और शकिब-अल-हसन क्रीज पर पैर जमा चुके थे. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा जैसे गेंदबाज साझेदारी तोड़ने में नाकाम रहे, लेकिन इसके बाद लोकल ब्वॉय रविचंद्रन अश्विन ने शाकिब अल हसन को आउट कर टीम इंडिया को पांचवी कामयाबी दिला. शाकिब अल हसन के आउट होने के बाद पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा.
शाकिब अल हसन के विकेट के बाद खुशी से झूम उठीं प्रीति नारायण
वहीं, शाकिब अल हसन के विकेट के बाद भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन की वाइफ प्रीति नारायण की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. प्रीति नारायण ने खड़े होकर दिल खोलकर तालियां बजाईं. अब सोशल मीडिया पर प्रीति नारायण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बांग्लादेश की दूसरी पारी में रवि अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. जबकि रवीन्द्र जडेजा को 3 कामयाबी मिली. इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट अपने नाम किया.
भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे...
बहरहाल, टीम इंडिया चेन्नई टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारतीय टीम के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन का रूख करते रहे. लेकिन रवि अश्विन के शतक और रवीन्द्र जडेजा के 86 रनों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 376 रनों का स्कोर बनाया. इसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी में महज 149 रनों पर सिमट गई. भारत ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रनों पर घोषित की. बांग्लादेश के सामने 515 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 234 रनों पर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें-