Ravi Bishnoi In IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन रवि बिश्नोई ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. रवि बिश्नोई ने 4 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट लिए. दरअसल, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पावरप्ले में ही रवि बिश्नोई को पहला ओवर दिया. इस ओवर की पहली ही गेंद पर ब्रायन बेनेट को बोल्ड कर दिया. रवि बिश्नोई की गुगली का ब्रायन बेनेट के पास कोई जवाब नहीं था. रवि बिश्नोई ने अपने दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर वेस्ली मधेवेरे को पवैलियन का रास्ता दिखा दिया.
हालांकि, इसके बाद रवि बिश्नोई को तीसरे ओवर में कामयाबी नहीं मिली, लेकिन अपने स्पेल के आखिरी ओवर में ल्यूक जोंगवे और ब्लेसिंग मुजरबानी को आउट किया. दरअसल, यह रवि बिश्नोई के करियर का यह बेस्ट स्पेल है. इससे पहले लेग स्पिनर ने साल 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया था. पिछले दिनों आईपीएल में रवि बिश्नोई का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. इस सीजन रवि बिश्नोई ने 14 मैचों में 10 विकेट झटके. साथ ही रवि बिश्नोई की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही.
वहीं, इस मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह भारतीय टीम के सामने 116 रनों का लक्ष्य था, लेकिन 19.5 ओवर में महज 102 रनों पर सिमट गई. इस तरह जिम्बाब्वे को 13 रनों से यादगार जीत मिली और 5 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.
ये भी पढ़ें-