Ravi Bishnoi टी20 रैंकिंग्स में टॉप पर पहुंचने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने, इससे पहले इस दिग्गज ने किया था कारनामा
ICC T20 Rankings: आईसीसी टी20 बॉलर्स रैंकिंग्स में रवि बिश्नोई टॉप पर पहुंच गए हैं. आईसीसी टी20 बॉलर्स रैंकिंग्स में टॉप पर काबिज होने वाले रवि बिश्नोई महज दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं.
![Ravi Bishnoi टी20 रैंकिंग्स में टॉप पर पहुंचने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने, इससे पहले इस दिग्गज ने किया था कारनामा Ravi Bishnoi is the 2nd Indian bowler to become Number 1 in Men's T20I after Jasprit Bumrah sports news Ravi Bishnoi टी20 रैंकिंग्स में टॉप पर पहुंचने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने, इससे पहले इस दिग्गज ने किया था कारनामा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/75794b3333d6ff92d6cca9cc7ed1b3261702007884843428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ravi Bishnoi In ICC T20 Rankings: पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. अब रवि बिश्नोई को अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. दरअसल, आईसीसी टी20 बॉलर्स रैंकिंग्स में रवि बिश्नोई टॉप पर पहुंच गए हैं. आईसीसी टी20 बॉलर्स रैंकिंग्स में टॉप पर काबिज होने वाले रवि बिश्नोई महज दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं, इससे पहले महज जसप्रीत बुमराह ऐसा कर पाए हैं.
रवि बिश्नोई के अलावा टॉप-10 में कौन-कौन शामिल?
आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में रवि बिश्नोई 699 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज हैं. वहीं, अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे नंबर हैं. राशिद खान के 692 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर श्रीलंका के वानेंदू हसरंगा हैं. इस गेंदबाज के 679 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. इंग्लैंड के आदिल रशीद और श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा क्रमशः चौथे और पांचवें नंबर पर हैं. महीश तीक्ष्णा के 677 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं, वहीं आदिल रशीद के 679 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं.
Ravi Bishnoi is the 2nd Indian bowler to become Number 1 in Men's T20I after Bumrah.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 7, 2023
- The Star boy. 🇮🇳 pic.twitter.com/YF9fRPTHxS
आईसीसी रैकिंग्स में इन गेंदबाजों का दबदबा
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन आईसीसी रेटिंग में छठे नंबर पर काबिज हैं. सैम करन के 659 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. इसके बाद अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलउल्लाह फारूखी का नंबर है. इस तेज गेंदबाज के 657 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान 656 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ आईसीसी रैंकिंग्स में आठवें नंबर पर हैं. जबकि वेस्टइंडीज के अकील हौसेन नौवें नंबर पर काबिज हैं. इस कैरिबियाई स्पिनर के 655 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एर्निक नॉर्खिया दसवें नंबर पर हैं. एर्निक नॉर्खिया के 647 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)