Ravi Bishnoi Sunil Gavaskar Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने अभी अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि उन्हें टी20 विश्वकप 2022 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने रवि बिश्नोई की तारीफ की है. इस पर बिश्नोई ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. रवि का कहना है कि गावस्कर ने मुझमें कुछ तो जरूर देखा है, तभी वे मेरा सपोर्ट कर रहे हैं.


रवि बिश्नोई ने कहा कि गावस्कर के सपोर्ट करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. इंडियन एक्सप्रेस पर छपी एक खबर के मुताबिक बिश्नोई ने कहा, ''अगर उन्होंने (सुनील गावस्कर) मेरा सपोर्ट किया है तो जरूर मुझमें कुछ देखा होगा. अगर आपका कोई उनकी तरह दिग्गज सपोर्ट करता है तो आत्मविश्वास बढ़ जाता है. यह मेरे लिए मीनिंगफुल होगा.'' 


गावस्कर ने रवि बिश्नोई की तारीफ में कहा था, ''कुछ सालों बाद फिर से टी20 विश्वकप खेला जाएगा. अभी बहुत सारे विश्वकप खेले जाने हैं, इसलिए वे भविष्य में खेल सकते हैं. उन्हें (रवि बिश्नोई) अब ऐसा प्रदर्शन करना होगा, जिससे टीम से बाहर न रखा जा सके. वह अभी युवा हैं. टीम में शामिल न होने से नया अनुभव मिलेगा.''


गौरतलब है कि रवि बिश्नोई के पास अभी ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में खेलने का अनुभव नहीं है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए टी20 इंटरनेशनल मैचों में डेब्यू किया था. बिश्नोई ने आखिरी टी20 मैच पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेला था. वे अभी तक 10 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान 16 विकेट ले चुके हैं. बिश्नोई घरेलू टी20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने 67 मैचों में 78 विकेट हासिल किए हैं.  


यह भी पढ़ें : VIDEO: Shikhar Dhawan के सिर की मालिश करते दिखे सुंदर, कार्तिक ने दिया दिलचस्प रिएक्शन


IND vs SA: Team India में बुमराह की कमी पूरी करने में सक्षम हैं मोहम्मद सिराज, ये 3 फैक्टर बनाते हैं खास