एक्सप्लोरर
अंडर 19 वर्ल्ड कप: भारत के खिलाफ जापान ने बनाया अभी तक का दूसरा सबसे कम स्कोर, 41 पर हुए ऑलआउट
भारतीय टीम के लिए यशस्वी जयसवाल ने 18 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 29 और कुमार कुशाग्र ने 11 गेंदों पर दो चौकों के सहारे नाबाद 13 रन बनाए. इस जीत के बाद ग्रुप-ए में भारतीय टीम दो मैचों से चार अंक हो गए हैं.
![अंडर 19 वर्ल्ड कप: भारत के खिलाफ जापान ने बनाया अभी तक का दूसरा सबसे कम स्कोर, 41 पर हुए ऑलआउट ravi bishnoi takes four in indias win as japan registers second lowest u19 world cup total अंडर 19 वर्ल्ड कप: भारत के खिलाफ जापान ने बनाया अभी तक का दूसरा सबसे कम स्कोर, 41 पर हुए ऑलआउट](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2020/01/indvsjapan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत और जापान के बीच आज अंडर 19 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला गया जहां जापान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया. जापान की पूरी टीम 41 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान टीम ने वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बना लिया है. भारत ने यहां टॉस जीता था जिसके बाद जापान को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. जापान के जरिए दिए गए टारगेट को भारत ने 4.5 ओवरों में ही चेस कर लिया वो भी बिना किसी नुकसान के. भारत की तरफ से रवि विश्नोई ने लगातार दो गेंदों में 2 विकेट लिए जिसके बाद जापान की पूरी टीम बस इतना ही रन बना पाई.
भारतीय टीम के लिए यशस्वी जयसवाल ने 18 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 29 और कुमार कुशाग्र ने 11 गेंदों पर दो चौकों के सहारे नाबाद 13 रन बनाए. इस जीत के बाद ग्रुप-ए में भारतीय टीम दो मैचों से चार अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में मजबूती से शीर्ष स्थान पर कायम हैं. न्यूजीलैंड और जापान एक-एक अंकों के साथ क्रमश : दूसरे और तीसरे नंबर पर है.
मैच में आठ ओवरों में पांच रन देकर चार विकेट लेने वाले रवि बिश्नोई को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला, जोकि उनके करियर का पहला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार है.
भारत को ग्रुप-ए में अब अपना तीसरा मैच शुक्रवार को इसी मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. इससे पहले, भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए जापान को 22.5 ओवरों में पवेलियन लौटा दिया. भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ ओवरों में पांच रन देकर चार विकेट लिए जबकि कार्तिक त्यागी को तीन विकेट मिले. अब भारत को जीत के लिए 42 रनों की दरकार है.
भारत अपने पहले मैच में श्रीलंका को 90 रनों से हरा चुका है, जबकि जापान को अपने पहले मैच से एक अंक मिला था. जापान अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरी थी, लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया था और दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)