Watch: सुपरमैन बने रवि बिश्नोई, हवा में उड़कर लपका शानदार कैच; वीडियो जमकर हो रहा वायरल
Ravi Bishnoi Catch: भारत बनाम जिम्बाब्वे तीसरे टी20 मैच में रवि बिश्नोई ने किसी सुपरमैन की तरह हवा में उछल कर जोरदार कैच पकड़ा है, जो खूब वायरल हो रहा है.
Ravi Bishnoi Catch: भारत ने तीसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 23 रनों से हराया है. इस मुकाबले में रवि बिश्नोई का एक कैच वायरल हो चला है, जिसे देख फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट भी स्तब्ध रह गए. बिश्नोई ने प्वाइंट की दिशा में खड़े रहकर किसी सुपरमैन की तरह उछल कर कैच पकड़ा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. उन्होंने कैच पकड़ कर ब्रायन बैनेट को पवेलियन जाने पर मजबूर किया, जो 5 गेंद में सिर्फ 4 रन बना पाए.
दरअसल जिम्बाब्वे की टीम 183 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. इस बीच चौथे ओवर में आवेश खान बॉलिंग करने आए और ब्रायन बैनेट ने उनकी गेंद को बैकवार्ड प्वाइंट की दिशा में जोर से मारने की कोशिश की. गेंद की गति काफी तेज थी, लेकिन तभी प्वाइंट पोजीशन पर खड़े रवि बिश्नोई ने किसी सुपरमैन की तरह उछल कर कैच लपक लिया. टीम इंडिया के लेग स्पिनर के इस कैच को देख साथी खिलाड़ी भी हैरत में पड़ गए. बिश्नोई के इस कैच के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 3.1 ओवर में तीन विकेट पर 19 रन हो गया था.
What a catch by Ravi Bishnoi!!💥🙌#ZIMvIND pic.twitter.com/w6ejtdB09N
— મનીયો_🇮🇳🚩 (@ManishJani_07) July 10, 2024
मैच में क्या-क्या हुआ?
भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और स्कोरबोर्ड पर 182 रन लगाए. टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान शुभमन गिल की 66 रन की पारी के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ के 49 रन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. वहीं यशस्वी जायसवाल ने भी 36 रन की पारी खेली. दूसरी ओर जिम्बाब्वे लक्ष्य का पीछा करते हुए 39 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. हालांकि उसके बाद डियोन मायर्स और क्लाइव मडांडे के बीच 77 रन की साझेदारी हुई, लेकिन अपनी टीम की जीत सुनिश्चित नहीं कर पाए. मायर्स ने 49 गेंद में 65 रन की नाबाद पारी खेली. अंत में मेजबान टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 159 रन ही बना पाई और 23 रन से मैच हार गई.
यह भी पढ़ें: