Watch: इस अंग्रेज बल्लेबाज ने लिया स्टुअर्ट ब्रॉड का बदला! रॉबिन उथप्पा के 6 गेंदों पर जड़ दिए 6 छक्के
IND vs ENG: रॉबिन उथप्पा के ओवर में रवि बोपारा ने 6 छक्के समेत 37 रन बनाए. इस ओवर की पहली 5 गेंदों पर रवि बोपारा ने लगातार छक्के जड़े. जबकि ओवर की छठी गेंद वाइड हो गई, फिर अगली गेंद पर छक्का लगा दिया.
Ravi Bopara 6 Sixes: हॉन्ग कॉन्ग सुपर सिक्सेस में इंग्लैंड के रवि बोपारा ने रॉबिन उथप्पा की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए. रॉबिन उथप्पा के ओवर में रवि बोपारा ने 6 छक्के समेत 37 रन बनाए. इस ओवर की पहली 5 गेंदों पर रवि बोपारा ने लगातार छक्के जड़े. जबकि ओवर की छठी गेंद वाइड हो गई, लेकिन इसके बाद फिर रवि बोपारा ने आखिरी गेंद पर छक्का लगा दिया. रवि बोपारा ने 14 गेंदों पर पचास रनों का आंकड़ा छुआ. इंग्लैंड के कप्तान रवि बोपारा ने 14 गेंदों पर 53 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 छक्के लगाए. रवि बोपारा के अलावा समिट पटेल ने 18 गेंदों पर 51 रन बनाए. समित पटेल के बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के निकले.
सोशल मीडिया पर रवि बोपारा के 6 छक्के लगाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि रवि बोपारा ने रॉबिन उथप्पा की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का बदला ले लिया. टी20 वर्ल्ड कप 2007 में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे. सोशल मीडिया यूजर्स रवि बोपारा के लगातार 6 छक्के लगाने पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
𝗪𝗮𝘁𝗰𝗵 𝗼𝘂𝘁! ⚠️
— Hong Kong Sixes (@HongKongSixes) November 2, 2024
The skipper of England, Ravi Bopara is raining sixes in Hong Kong!🔥#HongKong #AsiasWorldCity #Cricket #ItsRainingSixes pic.twitter.com/mDckwXkeEP
वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 1210 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में भारतीय टीम 6 ओवर में 6 विकेट पर महज 105 रन बना सकी. इस तरह भारत को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भरत चिपली ने 7 गेंदों पर 21 रन बनाए. श्रीवत्स गोस्वामी ने 10 गेंदों पर 27 रनों का योगदान दिया. जबकि केदार जाधव ने 15 गेंदों 48 रन नॉटआउट बनाए, लेकिन भारतीय टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. अब तक टूर्नामेंट में भारत को पहली जीत की तलाश है. भारत को पाकिस्तान के अलावा संयुक्त अरब अमीरात और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें-
इस कारण RCB ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन, अब मेगा ऑक्शन में इन प्लेयर्स पर लुटाएगी पैसा?