नई दिल्ली: टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री ने भी कोच पद के लिए आवेदन किया है. रवि शास्त्री से पहले टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी और लालचंद राजपूत ने भी कोच पद के लिए आवेदन किया है.
माना जाता है कि टीम के कप्तान विराट कोहली की पहली पसंद रवि शास्त्री ही हैं. शास्त्री अगस्त 2014 से जून 2016 तक टीम निदेशक थे. उनकी जगह अनिल कुंबले मुख्य कोच बने थे जिन्होंने हाल में कप्तान विराट कोहली से मतभेदों के कारण अपना पद छोड़ दिया था. यह भी गौर करने वाली बात है कि शास्त्री कोच पद के लिये कोहली की पहली पसंद है. इन दोनों के बीच बहुत अच्छे रिश्ते हैं.
शास्त्री के कार्यकाल के दौरान भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2014 में सीमित ओवरों की सीरीज जीती, वह विश्व कप और विश्व टी20 (2015 और 2016) के सेमीफाइनल में पहुंचा. उसने श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्वदेश में टेस्ट सीरीज जीती. उसने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर टी20 सीरीज में हराया.
शास्त्री के हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य सौरव गांगुली के साथ अच्छे रिश्ते नहीं रहे हैं. शास्त्री ने पिछली बार कहा था कि जब उन्होंने स्काइपी के जरिये कोच पद का साक्षात्कार दिया था तो तब गांगुली उपस्थित नहीं थे. इस पर गांगुली ने कहा था कि अगर शास्त्री की पद पाने में इतनी दिलचस्पी थी तो उन्हें साक्षात्कार के लिये खुद उपस्थित होना चाहिए था.
बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) के सदस्य सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को जल्द ही टीम के लिए नए कोच का चयन करना है. इसके लिए कमेटी आवेदकों के अलावा दूसरे विकल्पों पर भी नजर रखे हुए है.
रवि शास्त्री से पहले कोच पद की रेस में सबसे आगे वीरेंद्र सहवाग का नाम था लेकिन रवि शास्त्री के आ जाने से अब दोनों के बीच कड़ी टक्टर देखने को मिल सकती है.