नई दिल्ली: भारत ने आई.एस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में श्रीलंका को बुधवार को 141 रनों से हरा दिया.


भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (208) के दोहरे शतक के दम पर श्रीलंका के सामने 393 रनों की विशाल चुनौती रखी थी. मेहमान टीम इस पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 251 रनों पर ही सीमित हो गई. इसी के साथ भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.


लेकिन इस मुकाबले के सबसे बड़े हीरो रहे टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा. रोहित ने अपनी इस धुंआधार पारी के बाद कोच रवि शास्त्री को एक इंटरव्यू दिया. जिससे बीसीसीआई ने शेयर किया है. इस वीडियो में रोहित ने इस प्रदर्शन के पीछे की वजह और धोनी-गेल से खुद की तुलना पर बात की है.


इंटरव्यू के दौरान रवि शास्त्री ने उनसे कहा, 'आप तो काफी ताकतवर हो गए हैं, क्योंकि मोहाली का ये ग्राउंड भारत के सबसे बड़े ग्राउंड्स में से एक है और आप यहां इतनी आसानी से सिक्स लगा रहे थे जैसे टेनिस क्रिकेट हो.' इसके जवाब में हिटमैन रोहित ने हंसते हुए टीम के ट्रेनर शंकर बासु की टफ ट्रेनिंग को इसका क्रेडिट दिया.


रोहित ने कहा, 'मैं अपने ट्रेनर शंकर बासु को इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, वो हम सभी पर काफी मेहनत करते हैं. मेरी ताकत टाइमिंग है, मैं बॉल की लाइन में आकर सही टाइमिंग से मारता हूं, जिसकी वजह से ये मुमकिन होता है.'


धोनी-गेल से तुलना पर:
टीम इंडिया के स्टार एमएस धोनी और वर्ल्ड क्रिकेट सिक्सर किंग क्रिस गेल से तुलना पर रोहित ने बड़ी ही विनम्रता से जवाब देते हुए कहा, 'मैं जानता हूं मैं धोनी और क्रिस गेल जैसे बैट्समैन की तरह पॉवरफुल नहीं हूं, मेरी ताकत मेरी टाइमिंग है और इसी वजह से मैं उस पर ज्यादा भरोसा करता हूं. मैं सिर्फ बॉल की लाइन में आकर सही टाइमिंग के साथ बल्लेबाज़ी करता हूं.'


बुधवार को लगाया रोहित का दोहरा शतक वनडे क्रिकेट में उनका तीसरा दोहरा शतक है, ये कारनामा उनके अलावा दुनिया का कोई भी बल्लेबाज़ इतनी बार नहीं कर पाया है.