Ravi Shastri Birthday Controversy Records Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री आज (27 मई) 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. शास्त्री ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई यादगार पारियां खेलीं. उन्होंने बतौर कोच भी भारतीय टीम की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई. शास्त्री अपने क्रिकेट करियर के दौरान काफी चर्चा में रहे. वे संन्यास लेने के बाद भी अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. हालांकि उनकी चमक कभी भी कम नहीं हुई. शास्त्री के बर्थडे पर पढ़िए उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से...
शास्त्री ने टीम इंडिया के लिए नवंबर 1981 में डेब्यू मैच खेला था और उन्होंने आखिरी वनडे मैच दिसंबर 1992 में खेला. जबकि शास्त्री ने टेस्ट डेब्यू 1981 में किया था. जबकि आखिरी टेस्ट 1992 में खेला. उन्होंने महज 30 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वे अपने छोटे और दमदार करियर को लेकर अक्सर चर्चा में रहे. शास्त्री निजी जिंदगी की वजह से भी सुर्खियों में रहे. उन पर शराबी होने का आरोप लगा था. हालांकि इसके बावजदू उनकी फैन फॉलोइंग में कमी नहीं आयी.
शास्त्री के एक ओवर में छह छक्के जड़ने का भी रिकॉर्ड है. उन्होंने इससे गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. वे इस रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद और ज्यादा पॉपुलर हो गए थे. शास्त्री से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा यह भी है कि वे टेनिस स्टार गैब्रियला सबातिनी को बहुत पसंद करते थे. गैब्रियला ने अपने खेल के साथ-साथ लुक्स की वजह से भी सुर्खियां बटोरी थीं. शास्त्री से जुड़ी एक अफवाह यह उड़ी थी कि उन्होंने गैब्रियला को प्रपोज किया था और इसके जवाब में उन्हें ना सुनना पड़ा था.
गौरतलब है कि शास्त्री ने टेस्ट करियर की 121 पारियों में 3830 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 12 अर्धशतक लगाए. शास्त्री के नाम एक दोहरा शतक भी है. उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया. शास्त्री ने टेस्ट में 151 विकेट अपने नाम किए हैं. वे 150 वनडे मुकाबलों में 3108 रन बना चुके हैं. वे इस फॉर्मेट में 129 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
IPL: 7 साल बाद क्वालीफायर 2 खेलेगी RCB, 2015 में CSK के सामने ऐसा रहा था प्रदर्शन