Ravi Shastri on Hardik: कपिल देव का उदाहरण देते हुए रवि शास्त्री ने की हार्दिक पंड्या को टी20 में कप्तान बनाने की मांग
Ravi Shastri on Hardik: शास्त्री ने एक बार फिर से हार्दिक को कप्तान बनाने की मांग की है और इस बार उन्होंने कपिल देव का उदाहरण भी दिया है.
![Ravi Shastri on Hardik: कपिल देव का उदाहरण देते हुए रवि शास्त्री ने की हार्दिक पंड्या को टी20 में कप्तान बनाने की मांग Ravi Shastri Cites Kapil Dev's Example To Talk About Hardik As Captain know details Ravi Shastri on Hardik: कपिल देव का उदाहरण देते हुए रवि शास्त्री ने की हार्दिक पंड्या को टी20 में कप्तान बनाने की मांग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/07/17072524/1-ravi-shastri-can-get-crores-as-salary-for-coaching-team-india.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ravi Shastri on Hardik: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री लगातार हार्दिक पंड्या को भारत का नया टी20 कप्तान बनाने की बात कर रहे हैं. हार्दिक फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. शास्त्री ने एक बार फिर से हार्दिक को कप्तान बनाने की मांग की है और इस बार उन्होंने कपिल देव का उदाहरण भी दिया है. शास्त्री ने हार्दिक को कपिल जैसा ही लीडर और खिलाड़ी बताया है.
उन्होंने कहा, "उनके पास आक्रामकता और निरंतरता है तो यह टीम के अन्य खिलाड़ियों में भी दिखेगी. मुझे याद आ रहा है जब कपिल देव टीम के कप्तान थे. जब आपके पास इम्पैक्ट लाने वाला खिलाड़ी हो और जब आपके पास ऑलराउंडर हो और कोई ऐसा खिलाड़ी हो जो पूरे 20 ओवर तक उसी ऊर्जा के साथ लगा रहे तो इसका काफी बड़ा अंतर आता है. अन्य लोगों की प्रेरणा बढ़ जाती है और वे उसकी बराबरी करना चाहते हैं. मैं यह देखने के लिए बेताब हूं कि हार्दिक किस तरह टीम को लीड करेंगे."
जल्द ही लग सकती है हार्दिक के नाम पर मुहर
शास्त्री भले ही लगातार हार्दिक के लिए सिफारिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि बीसीसीआई भी इसके लिए अपना मन बना चुका है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बोर्ड जल्द ही हार्दिक को नया टी20 कप्तान घोषित कर सकती है. ऐसा बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा की बढ़ती उम्र और तीनों फॉर्मेट की जिम्मेदारी देखते हुए यह बदलाव किया जाएगा. न्यूजीलैंड दौरा समाप्त करने के बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है और इस सीरीज से पहले ही हार्दिक को स्थाई कप्तानी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: 2024 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी इसी सीरीज के साथ शुरू हो चुकी है- हार्दिक पंड्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)