भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पिछले कुछ वक्त से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मैदान चाहे जो रहा हो, सामने विरोधी चाहे जो रहा हो उन्होमने हमेशा खुद को साबित किया है. उनकी पिछली चार टी-20 पारियां काफी अच्छी रही हैं. 35 गेदों में 52 रन, 40 गेंदों में 60 रन, 11 गेंदों में 11 रन और फिर 91 गेंदों में 91 रन. उनका टी-20 एवरेज 43.6 है जो विराट कोहली 52.66 से थोड़ा ही पीछे है.


टी-20 में के एल राहुल ने या तो रोहित शर्मा के साथ मिल कर भारत के लिए ओपनर का रोल निभाया, या फिर वो 3-4 नंबर पर शिखर धवन के साथ जोड़ी जमाते दिखाई दिए. लेकिन वो विकेट के पीछे नहीं दिखे बल्कि रिषभ पंत को विकेट के पीछे जगह मिली.


हालंकि उन्होंने जैसा खेल दिखाया, भारत के कोच रवि शास्त्री को भी कहना पड़ा कि केएल राहुल को अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.



उन्होंने कहा,"ये एक अच्छा विकल्प है. आपको देखना होगा कि आपकी ताकत कहां अधिक है. अगर कोई मल्टीटास्कर है तो ये उसके साथ टीम के लिए भी अच्छा है. आईपीएल वाकई प्रतिभाओं को मौका देता है."


शास्त्री ने कहा,"अब वो जमाना चला गया है जब आप केवल बल्लेबाजी के दम पर आगे बढ़ सकते थे और विराट कोहली या रोहित शर्मा बन सकते थे. अब आपको एक ही वक्त में दो काम करने होंगे."


जहां रिषभ पंत का एवरेज 20.45 रहा है वहीं राहुल ने अपने अच्छे प्रदर्शन से सबकी निगाहें अपनी ओर खींची हैं. राहुल ने हाल ही में कहा था कि वे टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में नहीं बल्कि टीम और अपने काम के बारे में सोचते हैं.


उन्होंने कहा- ये एक लंबा सफर है. हाल ही में मुझे ऊपर की तरफ खेलने का मौका मिला है, मैं फिलहाल इसी पर फोकस हूं कि कैसे अपना 100 प्रतिशत दूं. अगले साल के बारे में नहीं जानता क्योंकि उससे पहले खेलने के लिए काफी कुछ है."