Ravi Shastri On Sam Konstas: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कोनस्टास ने डेब्यू किया. सैम कोनस्टास बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने उतरे. इस खिलाड़ी ने 65 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े. इस शानदार पारी के बाद सैम कोनस्टास को रवींन्द्र जडेजा ने आउट किया. बहरहाल अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने सैम कोनस्टास पर बड़ा बयान दिया है.
'सैम कोनस्टास और वीरेन्द्र सहवाग में काफी समानता...'
रवि शास्त्री ने सैम कोनस्टास की तुलना पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेन्द्र सहवाग की है. रवि शास्त्री का मानना है कि जिस तरह सैम कोनस्टास का बैट स्विंग है, वह काफी हद तक वीरेन्द्र सहवाग से मिलता-जुलता है. रवि शास्त्री ने कहा कि मुझे नहीं लगता किसी बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ ऐसी बल्लेबाजी की है, जिस तरह सैम कोनस्टास ने की. जिस तरह सैम कोनस्टास ने बल्लेबाजी की, वह काबिलेतारीफ है. हालांकि, सैम कोनस्टास की पारी की शुरूआत में भारतीय गेंदबाजों को मौके जरूर मिले, लेकिन भुनाने में नाकाम रहे. इसके बाद सैम कोनस्टास ने भारतीय गेंदबाजों को कई मौका नहीं दिया.
'सैम कोनस्टास को लाइसेंस दिया गया कि वह...'
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जस्टिन लैंगर ने सैम कोनस्टास की जमकर तारीफ की. जस्टिन लैंगर ने कहा कि सैम कोनस्टास को लाइसेंस दिया गया कि वह जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करें. हालांकि, यह आसान नहीं था, लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने कर दिखाया. टेस्ट क्रिकेट तो छोड़िए, टी20 फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह की इकॉनमी शानदार है. इस गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजी आसान नहीं है, लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने बहादुरी दिखाई. इस युवा बल्लेबाज को बल्लेबाजी करते देखना शानदार अहसास है.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: रिकॉर्ड तादाद में बॉक्सिंग डे टेस्ट देखने पहुंचे फैंस, संख्या जानकर हैरान रह जाएंगे आप!
मेलबर्न टेस्ट में बदल जाएगी भारत की ओपनिंग जोड़ी, केएल राहुल नहीं, रोहित शर्मा करेंगे पारी की शुरुआत