Gautam Gambhir: रवि शास्त्री के सामने कुछ नहीं गौतम गंभीर! बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के बयान से बवाल
Coach Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के अंडर भारतीय टीम चंद महीनों के भीतर दो बड़ी सीरीज हार चुकी है. अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने गंभीर पर प्रहार किया है.
Gautam Gambhir Head Coach Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है. भारत के हेड कोच गौतम गंभीर इस समय बहुत दबाव में हैं क्योंकि टीम हाल ही में अपने घर पर न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में 0-3 से हारी है. पिछली दो बार भारत क्रमशः अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी, दोनों मौकों पर टीम के हेड कोच रवि शास्त्री थे. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने भारत के मौजूदा कोच गौतम गंभीर पर तीखा प्रहार किया है.
एक पॉडकास्ट पर चर्चा करते हुए टिम पेन ने कहा कि भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या फिलहाल गौतम गंभीर हैं. उन्होंने कहा, "मुझे गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया अच्छी नहीं लगी. ये अच्छे संकेत नहीं हैं क्योंकि मेरा मानना है कि उनसे बेहद साधारण सवाल पूछा गया था. मुझे लगता है कि गंभीर अब भी रिकी पोंटिंग को एक प्रतिद्वंदी के रूप में देख रहे हैं. पोंटिंग के विचारों से मैं भी सहमत हूं क्योंकि विराट का ना चलना वाकई में चिंता का विषय है."
गौतम गंभीर कोच बनने लायक नहीं...
टिम पेन ने आगे कहा कि रवि शास्त्री ने भारतीय टीम में अच्छा वातावरण बनाया हुआ था, लेकिन गंभीर ऐसा करने में असफल रहे हैं. उन्होंने कहा, "रवि शास्त्री ने टीम इंडिया में बढ़िया माहौल बना दिया था. खिलाड़ी एनर्जी से भरपूर होते और जुनून के साथ खेलते थे. अब टीम को ऐसा कोच मिला है जो गुस्से से भरा रहता है, कुछ ज्यादा ही प्रतिस्पर्धात्मक सोच रखता है. मैं यह नहीं कहूंगा कि प्रतिस्पर्धात्मक होना अच्छा नहीं है, लेकिन मेरी चिंता का विषय ये है कि इस तरह की मानसिकता भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी नहीं है.
यह भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दर-दर भटक रहा पाकिस्तान, अब BCCI से लिया इंग्लैंड ने पंगा?