IND vs ENG: विराट कोहली फिर हुए फ्लॉप, तो भड़के रवि शास्त्री ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
Virat Kohli: रवि शास्त्री ने कहा कि यह विराट कोहली का गेम नहीं है, उसको हालात के मुताबिक अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए था. यह आप तब करते हो जब आप खराब फॉर्म से जूझ रहे होते हो.
Ravi Shastri On Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. गुयाना में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत खराब रही. इस टूर्नामेंट में लगातार फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने फिर निराश किया. विराट कोहली 9 गेंदों पर 9 रन बनाकर चलते बने, लेकिन जिस तरह वह आउट हुए उससे फैंस को मायूस होना पड़ा. वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने विराट कोहली को आड़े हाथों लिया, साथ ही जमकर भड़ास निकाली.
'विराट कोहली को अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए था...'
विराट कोहली को रीस टॉपली ने बोल्ड आउट किया. उस वक्त कमेंन्ट्री कर रहे रवि शास्त्री ने कहा कि यह विराट कोहली का गेम नहीं है, उसको हालात के मुताबिक अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए था. इस बल्लेबाज में काबिलियत है कि आखिरी ओवरों में आसानी से बड़े शॉट लगा सकता है, लेकिन वह खराब शॉट खेलकर आउट हो गया. यह आप तब करते हो जब आप खराब फॉर्म से जूझ रहे हो, विराट कोहली को इंतजार करना चाहिए था, लेकिन वह बेहद खराब शॉट खेलकर पवैलियन लौट गया.
Ravi Shastri said - “This is not Virat Kohli’s game. He should play according to situations and play his natural and then he has capability to score quickly and catch up at the last”. pic.twitter.com/5R3FKqF15H
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 27, 2024
बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल गुयाना में खेला जा रहा है. भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर 14 ओवर के बाद 3 विकेट पर 113 रन है. विराट कोहली जल्दी आउट हो गए, लेकिन रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 57 रनों की अच्छी पारी खेली. इस वक्त भारत के लिए सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं.
ये भी पढ़ें-