Mankding Rule: रवि शास्त्री ने मांकडिंग का किया समर्थन, कहा- ‘अगर मैं कोच होता तो खिलाड़ियों को...’
Mankding: भारतीय टीम के के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने मांकडिंग का समर्थन किया है. उन्होंंने इस नियम का पूरी तरह से सही बताया है.
Ravi Shastri on Mankding Rule: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार आलराउंडर दीप्ति शर्मा ने हाल ही में संपन्न हुई इंग्लैंड के खिलाप वनडे सीरीज के एक मुकाबले के दौरान इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्लोट डीन को मांकडिंग के जरिए आउट किया था. उनके ऐसा करने के बाद क्रिकेट के गलियारों में इसे लेकर काफी चर्चाएं शुरू हो गई. कई इंग्लिश खिलाड़ियों ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया. वहीं भारत के कई दिग्गजों ने इसे सही बताया और कहा कि आईसीसी के नए नियम के तहत यह पूरी तरह से सही है.
वहीं अब मांकडिंग को लेकर चल रही चर्चा में भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी बड़ा बयान दिया है. रवि शास्त्री ने कहा कि मांकडिंग का नियम पूरी तरह से सही बताया. उन्होंने कहा कि मैं इसे गलत नहीं मानता हूं.
रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान
भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने मांकडिंग को लेकर बड़ा बयान देते हिए कहा कि मांकडिंग एक कानून है इसमें कुछ गलत नहीं हैं. उन्होंने कहा अगर मैं कोच होता तो मैं खिलाड़ियों को निर्देश देता कि आप बिना हिचकिचाए गिल्लियां उखाड़ दे. शास्त्री ने कहा कि मेरे विचार क्लियर हैं. यह एक नियम है. बल्लेबाज को क्रीज से बाहर बिना गेंद फेंके घुमने का कोई कारण नहीं है.
वहीं ऐसे में क्रिकेट के नियम के अनुसार अगर आप ऐसा करते हैं तो गेंदबाज के पास पूरा अधिकार है कि वह गिल्ली उखाड़ दे. मांकडिंग को लेकर पहले कोई नियम नहीं था. लेकिन अब नियम बन चुका है. शास्त्री ने कहा कि मुझे इससे दिक्कत है कि आप पहली बार बैट्समैन को वार्निंग दे. यह बिल्कुल ऐसा है कि बल्लेबाज फील्डर को जाकर कहा कि आप एक बार कैच छोड़ दिया तो दूसरी बार आप कैच पकड़ सकते हैं.
वहीं शास्त्री ने बल्लेबाजों पर गलती को रिवर्स करते हुए कहा कि गेंदबाज के हाथ से बॉल छुटने के पहले बल्लेबाज का क्रीज छोड़ना चीटिंग है. यह बिल्कुल ऐसा है जैसे बैट्समैन अपने विरोधी और गेंदबाज से चोटरी करते हुए इसका फायदा उठाए. शास्त्री ने कहा कि अगर एक गेंद पर एक रन बनाने की जरूतर है तो क्या गेंदबाज मांकडिंग आउट नहीं करेंगे? बॉलर एसा जरूर करेंगे.
यह भी पढ़ें:
Watch: रोवमेन पॉवेल ने जड़ा 104 मीटर लंबा छक्का तो अकील हुसैन ने दिया गज़ब का रिएक्शन, वीडियो वायरल