टीम इंडिया के नए कोच कुंबले की नियुक्ति से निराश है पूर्व दिग्गज
वेस्टइंडीज़ दौरे से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम को लिजेंड अनिल कुंबले के रूप में एक नया कोच मिल गया है.
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज़ दौरे से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम को लिजेंड अनिल कुंबले के रूप में एक नया कोच मिल गया है. बीसीसीआई के कुंबले को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त करने के बाद इस दिग्गज को भारतीय क्रिकेट जगत से बधाइयों का तांता लग गया है. लेकिन एक ऐसा भारतीय ऑल-राउंडर भी है जिसे इस खबर से धक्का लगा है.
जी हां भारतीय टीम का एक ऐसा पूर्व दिग्गज भी है जिसने कुंबले के साथ खई मैच खेले हैं और अब उसने टीम इंडिया के कोच पद के लिए भी अप्लाई किया था लेकिन आखिरी सीढ़ी पर जाकर उसे कुंबले से हारकर इस रेस से बाहर होना पड़ा. जी हां आपने सही पहचाना हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री की. कुंबले को टीम इंडिया का नया कोच और उनकी हार की खबर से रवि शास्त्री मायूस हो गए हैं.
अंग्रेज़ी अख़बार मिड डे से बातचीत करते हुए शास्त्री ने बताया कि उन्हें इस फ़ैसले से मायूसी हाथ लगी है और लेकिन साथ ही साथ उन्होंने कुंबले को बधाई भी दी.
रवि शास्त्री ने अखबार को बधाई देते हुए कहा, 'पिछले 18 महीनों में मैंने जिस तरह से टीम इंडिया के साथ काम किया और हमारी मेहनत रंग भी लेकर आई लेकिन उसके बाद भी बीसीसीआई के इस फ़ैसले से मैं आहत हूं, लेकिन अगर ये सिर्फ़ एक साल की बात है तो कुछ ज़्यादा नहीं कहना."
दिग्गज रवि शास्त्री ने साल 2014 में डंकन फ्लेचर के कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया के साथ शुरूआत की थी जिसके बाद फ्लेचर का कार्यकाल खत्म होने के बावजूद शास्त्री बौतर टीम इंडिया के डायरेक्टर टीम के साथ इसी साल वर्ल्ड टी20 तक जुड़े रहे. इस बीच उनका प्रदर्शन घरेलू मैदान पर तो शानदार रहा लेकिन विदेशी सरज़मीं पर वो टीम से कुछ खास नहीं करवा पाए.