भारतीय टीम अपने अगले दौरे के लिए रवाना हो चुकी है जहां पहले दो टी20 अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे. इससे ठीक पहले विराट कोहली ने कोच रवि शास्त्री के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई सवालों के जवाब दिए. इन सवालों में प्लेयर की पत्नियों की बीच की लड़ाई भी शामिल है. टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को बीच में रोक कर इसका जवाब दिया और कहा कि, ''जल्द ही आपको ये भी पढ़ने को मिलेगा कि खिलाड़ियों की पत्नियां बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी कर रही हैं. ऐसे में आप मुझसे क्या सुनना चाहेंगे?'' शास्त्री के इस जवाब के बाद कई रिपोर्टर चौंक गए जिसके बाद कोहली ने अपना बयान दिया.
कोहली ने बीच में आकर कहा कि ये सभी रिपोर्ट्स गलत हैं. 30 साल के बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने ने भी कुछ अखबारों में इस तरह के रिपोर्ट्स पढ़ें हैं जो पूरी तरह से बकवास है.'' मेरी राय में ये सभी चीजें बकवास हैं. काफी दुख होता है जब ऐसी चीजें बाहर आती है. मैं कई पब्लिक इवेंट्स में जा चुका हूं जहां मुझसे ये कहा गया कि आप लोगों ने कितना बेहतरीन प्रदर्शन किया.
'' हमें झूठ बेचा जा रहा है जहां हम सच्चाई को देख नहीं पा रहे हैं. हम अच्छी चीजों को देख नहीं पा रहे हैं. अपने ही दिमाग में हम कई ऐसी चीजें बना रहे हैं जिसे बाद में हम सच के तौर पर मान ले रहे हैं.''
बता दें कि इसके अलावा शास्त्री ने ये भी कहा कि फिलहाल टीम में ऐसी कोई घटना नहीं हुई जिसे लेकर बाहर बवाल मचा हुआ है. उन्होंने ये भी कहा कि कोई भी खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं है.
भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हो चुकी है जहां टीम 3 टी20, 3 वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
खिलाड़ियों की पत्नियों के बीच की लड़ाई पर शास्त्री ने कहा- कुछ दिनों में ये भी पढ़ेंगे कि वो क्रिकेट भी खेल रही हैं
ABP News Bureau
Updated at:
30 Jul 2019 11:25 AM (IST)
वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से पहले विराट कोहली और रवि शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम में चल रहे बवाल पर सभी सवालों के जवाब दिए. इस दौरान रवि शास्त्री ने पत्नियों की लड़ाई पर चौंकाने वाला जवाब देेते हुए कहा कि कुछ दिनों बाद आप ये भी सुनेंगे कि वो बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी कर रहे हैं. दोनों लोगों ने इन सभी चीजों को बकवास बताया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -