नई दिल्ली: टीम इंडिया के कोच पद की दौड़ में सोमवार को औपचारिक रुप से टीम के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री भी शामिल हो गए हैं. बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने यह पुष्टि की है कि शास्त्री ने नौ जुलाई की समय सीमा से पूर्व अपना आवेदन सौंप दिया है.



सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की क्रिकेट सलाहकार समिति समय सीमा खत्म होने के अगले दिन इंटरव्यू लेगी.



वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज फिल सिमंस ने भी इस पद के लिए आवेदन किया है. वह वेस्टइंडीज को कोचिंग दे चुके हैं जबकि आयरलैंड और अफगानिस्तान (सलाहकर) के साथ भी जुड़े रहे.



अधिकारी ने बताया, ''हां, रवि ने आवेदन किया है और फिल सिमंस ने भी." पता चला है कि इस प्रतिष्ठित पद के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर और कोच ने भी आवेदन किया है जिन्हें कोचिंग का काफी अनुभव है.



इससे पहले वीरेंद्र सहवाग, टाम मूडी, वेंकटेश प्रसाद, रिचर्ड पाइबस, डोडा गणेश और लालचंद राजपूत इस पद के लिए आवेदन कर चुके हैं. अगस्त 2014 से जून 2016 तक भारतीय टीम के निदेशक रहे शास्त्री के कप्तान विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ियों से अच्छे संबंध हैं. ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया की कोच की दौड़ में शास्त्री सबसे आगे है. हालांकि आखिरी फैसला इंटरव्यू और क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य के उपर निर्भर करेगा की टीम का अगला कोच कौन होगा.



अब यह देखना होगा कि सीएसी शास्त्री के मामले को कैसे लेती है क्योंकि पिछले साल कोच पद के लिए इस पूर्व भारतीय ऑलराउंडर पर गांगुली समथर्ति कुंबले को तरजीह दी गई थी. इस पद पर चाहे किसी को भी चुना जाए उसके लिए कुंबले के प्रदर्शन को दोहराना आसान नहीं होगा जिनके मार्गदर्शन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीती और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई.



कप्तान कोहली और कुंबले के बीच हालांकि मतभेद के कारण कोच को पद छोड़ना पड़ा. शास्त्री के मार्गदर्शन में भारत ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने के बाद 2015 विश्व कप और 2016 विश्व टी20 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इसके अलावा टीम ने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीतने के अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीती.