Ravi Shastri On Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) 17 रन बनाकर आउट हो गए. शुभमन गिल (Shubman Gill) को तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने आउट किया. दरअसल, जेम्स एंडरसन (James Anderson) की लेट स्विंग बॉल पर शुभमन गिल (Shubman Gill) स्लिप में कैच थमा बैठे. अब भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) को अधिक अनुशासित होने की जरूरत है. शुभमन गिल (Shubman Gill) को अपने विकेट की कीमत समझनी होगी.
'शुभमन गिल को अपने खेल में अनुशासन लाने की जरूरत'
पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल (Shubhman Gill) जिस तरह से आउट हुए वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस युवा खिलाड़ी को अपने खेल में अनुशासन लाने की जरूरत है. वह जिस शॉट पर आउट हुए, वो कोई शॉट नहीं है, ऐसे शॉट खेलकर आउट होने के बाद आप निराश होंगे. एजबेस्टन (Edgbaston) का ग्राउंड ऐसा है जहां आप आसानी से रन बना सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको विकेट पर टिके रहना होगा, इसके बाद आप रन बनाने में कामयाब होंगे.
पंत और जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला
वहीं, अहर मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने शुरूआती झटकों के बाद शानदार वापसी की. भारतीय टीम (Indian Team) 97 रनों के स्कोर पर अपने 5 विकेट गवां चुकी थी, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पारी को संभाल लिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 111 गेंदों पर 146 रन बनाए, जबकि रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 83 रन बनाकर नाबाद लौटे. पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर 7 विकेट पर 337 रन है.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG, 5th Test: भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर बनाए 338 रन, पंत का शतक