रवि शास्त्री ने मज़ाक उड़ाने वालों को दिया शानदार जवाब, बोले- मेरे नाम पर एक ड्रिंक ले लो
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि चाहें मेरे ऊपर जितने भी मीम बन जाएं. मुझे फर्क नहीं पड़ता है. वह लोग मुझ पर हंसते हैं, लेकिन ठीक है, कोई बात नहीं. मैं उनसे कहूंगा कि मेरे नाम पर एक ड्रिंक ले लो.
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके ऊपर कई मीम बनाए जाते हैं. शास्त्री को सबसे ज्यादा शराब के लिए ट्रोल किया जाता है. हालांकि, शास्त्री का कहना है कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता है, बल्कि वह खुद अपने ऊपर बनाए गए मीम पर मज़े लेते हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से शेयर किए गए वीडियो कॉन्फ्रेंस में हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा, "देखिए ये सब मज़ाक है. वो लोग मज़े के लिए ये सब करते हैं. चाहें मेरे ऊपर जितने भी मीम बन जाएं. मुझे फर्क नहीं पड़ता है. वह लोग मुझ पर हंसते हैं, लेकिन ठीक है, कोई बात नहीं. मैं उनसे कहूंगा कि मेरे नाम पर एक ड्रिंक ले लो."
हेड कोच ने आगे कहा, "मैं नींबू पानी पीयूं या मिल्क एंड हनी, ठीक है, आप मेरे नाम से इंजॉय करो यार. जब इस तरह के मीम शेयर होते हैं, तो कई लोग हंसते हैं. सभी इंजॉय करो. मुझे फर्क नहीं पड़ता है. जब तक टीम जीत रही है, तब तक मैं खुश हूं."
💬 "As a coach, I am extremely proud of what the boys have done."@RaviShastriOfc on his journey & learning as #TeamIndia's Head Coach 👌👌@Paytm #INDvENG pic.twitter.com/8SOfmThBh4
— BCCI (@BCCI) March 7, 2021
गौरतलब है कि जब भारत ने गुजरात के मोटेरा में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया था, तब सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री को लेकर एक मीम काफी शेयर किया जा रहा था. एक ऐसा ही मीम भारतीय उपन्यासकार, ब्लॉगर, कॉलमिस्ट और लेखिका शोभा डे ने भी शेयर किया था, जिसका भारतीय टीम के हेड कोच ने शानदार जवाब दिया था.
दरअसल, शोभा डे ने ट्विटर पर जो मीम शेयर किया था, वो पहले ही काफी वायरल था. इस वायरल हो रहे मीम में रवि शास्त्री की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा था, "आपने सोचा कि मैं ड्राय स्टेट में पांच दिन तक रुक सकूंगा."
यह भी पढ़ें- IPL 2021: जानें चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल, टीम और जरूरी बातेंLove the banter ! Feels good to bring some smiles in these tough times 🙌🏻 https://t.co/mzPe5MtItj
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) February 27, 2021