नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रविवार को युवा बल्लेबाज शुभमन गिल से क्रिकेट को लेकर बातचीत कर महत्वपूर्ण टिप्स दिए. शास्त्री ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "क्रिकेट जैसे महान खेल को लेकर चर्चा करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता." शास्त्री ने इसके बाद गिल के साथ बात करते हुए एक फोटो भी ट्वीट किया. वनडे सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है.
अभी तक शुभमन गिल ने भारत के लिए दो वनडे मैच खेले हैं. वह आस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. वनडे सीरीज का पहला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला जाएगा. दूसरा मैच भी 29 नवंबर को इसी मैदान पर होगा. तीसरा मैच दो दिसंबर को कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. तीन टी-20 मैच चार, छह और आठ दिसंबर को होंगे.
गौरतलब है कि आईपीएल के 13वें सीजन में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए 14 मैचों में 440 रन बनाए थे. इसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं. उन्होंने 117 के एवरेज स्ट्राइक रेट से इस सीजन में बल्लेबाजी की. उनकी बल्लेबाजी की बदौलत कोलकाता की टीम ने कई मैच जीते थे.