Ravi Shastri on Surya Kumar Yadav: हाल ही में संपन्न हुई न्यूजीलैंड सीरीज में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने वनडे मुकाबलों में बहुत अच्छी बैटिंग नहीं की. वनडे में सूर्या का वैसा नहीं चल सका जिस तरह से वह टी20 में बल्लेबाजी करते हैं. अब वनडे इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव की बैटिंग को देखते हुए भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सूर्या को खास सलाह दी है. रवि ने कहा कि वनडे में टी20 मैचों से अधिक समय रहता है ऐसे में सूर्यकुमार यादव इस फॉर्मेट में और वक्त ले सकते हैं.


रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव को दी खास सलाह
भारतीय टीम के पूर्व कोच और दिग्गज खिलाड़ी रहे रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव को वनडे में बैटिंग को लेकर खास सलाह देते हुए कहा कि ‘यह किसी के साथ भी हो सकता है. पर सूर्यकुमार यादव को यह सीखना चाहिए की टी20 फॉर्मेट के तुलना में वनडे ढाई गुणा बड़ा होता है. यहां पर उन्हें बहुत ज्यादा बॉल खेलने को मिलेगी. वह वनडे में थोड़ा ज्यादा इंतजार कर सकते हैं. वह पारी के अंत में आकर विस्फोटक बैटिंग करते हैं. वनडे में 30-40 रन तक पहुंचने के लिए उसके पास पर्याप्त समय और गेंद मिलेगी’.


रवि ने आगे कहा कि ‘सूर्यकुमार यादव के केस में उसको खुद को थोड़ा समय देने की जरूरत है. कंडीशन्स को भी देखना होता है. कई बार आप भले ही अपने करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में हो पर आपको कंडीशन की रिस्पेक्ट करते हुए बल्लेबाजी करनी होती है. यह एक शानदार गेम है यह किसी के लिए इंतजार नहीं करता है’.


आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने सीरीज के दूसरे टी20 मैच में शतक भी लगाया था. हालांकि वह अपने इस बेहतरीन फॉर्म को वनडे सीरीज में बनाकर नहीं रख पाए थे. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूर्या बल्ले से वो कमाल नहीं कर पाएं जो उन्होंने टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए किया है.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: रोहित शर्मा एंड कंपनी आज पहुंचेगी ढाका, शिखर धवन-वाशिंगटन सुंदर शुक्रवार को होंगे टीम में शामिल