अपनी इनामी ऑडी कार को रिस्टोर देख भावुक हुए Ravi Shastri, ट्वीट कर कही ये बात
Benson And Hadges Cup 1985: 1983 में भारतीय टीम ने विश्वकप अपने नाम किया था, इसके 2 साल बाद ही बेंसन एंड हेजेज विश्व चैम्पियनशिप ऑफ़ क्रिकेट 1984-85 टूर्नामेंट भी जीता था.
Ravi Shastri Audi 100 Car: भारतीय क्रिकेट की पूर्व हेड कोच और पूर्व इंडियन प्लेयर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कार की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. ये उस रिस्टोर ऑडी कार की तस्वीरें हैं जो उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर बेंसन एंड हेजेज विश्व चैम्पियनशिप ऑफ़ क्रिकेट 1985 (Benson and Hadges Cup 1985) में जीती थी. 37 साल बाद अपनी इस ऑडी कार को देखकर पूर्व भारतीय कोच भावुक भी हुए.
इस कंपनी ने किया रिस्टोर
सुपर कार क्लब ऑफ इंडिया ने इस इनामी ऑडी कार को रिस्टोर किया है. कार को उसी लुक में लाया गया जैसी ये 1985 में थी जब रवि शास्त्री को पहली बार मिली थी. इस रिस्टोर कार को 37 साल बाद हूबहू वैसा ही देखकर पूर्व क्रिकेटर भावुक हो गए. उन्होंने क्या कुछ कहा, उससे पहले जानिए कि ये कार शास्त्री को कब मिली थी. गौतम सिंघानिया ने इस विंटेज ऑडी 100 कार को रवि शास्त्री को सौंपी.
This is as nostalgic as it can get! This is a 🇮🇳 national asset. This is #TeamIndia’s @AudiIN - @SinghaniaGautam 🙏🏻 pic.twitter.com/fkVITwTXw1
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) June 3, 2022
1984-85 में हुआ था टूर्नामेंट
1983 में भारतीय टीम ने विश्वकप अपने नाम किया था, इसके 2 साल बाद ही बेंसन एंड हेजेज विश्व चैम्पियनशिप ऑफ़ क्रिकेट 1984-85 टूर्नामेंट भी जीता था. इस पूरे टूर्नामेंट में रवि शास्त्री ने शानदार प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए इस टूर्नामेंट में 7 टीमें शामिल हुईं थी. निर्णायक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को मात देकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें...
Virat Kohli की तकनीक को लेकर Mohammad Azharuddin ने दिया बड़ा बयान, बोले- अगर वह...