एक्सप्लोरर
Advertisement
धोनी की वापसी पर रवि शास्त्री ने कहा- आईपीएल के बाद साफ होगी तस्वीर
रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत का भी बचाव किया है. कोच का मानना है कि शास्त्री अभी बेहद युवा हैं.
कोलकाता: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने इस वक्त टेस्ट चैंपियनशिप में भी अपनी स्थिति सबसे मजबूत बना रखी है. टीम इंडिया की जबरदस्त कामयाबी के बाद कोच रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की है. इसके साथ ही रवि शास्त्री ने धोनी की वापसी को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है.
रवि शास्त्री से सवाल किया गया क्या टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आस्ट्रेलिया की उड़ान भरेंगे? कोच ने कहा कि सभी को इसके लिए आईपीएल का इंतजार करना चाहिए. कोच के मुताबिक, "यह निर्भर करता है कि वह कब खेलना शुरू करते हैं और आईपीएल में कैसा खेलते हैं. वहीं दूसरे खिलाड़ी विकेटकीपिंग में क्या कर रहे हैं और धोनी के मुकाबले उनकी फॉर्म क्या है. आईपीएल बड़ा टूर्नामेंट होगा क्योंकि आपके लगभग 15 खिलाड़ी तय हो चुके होंगे."
उन्होंने कहा, "मैं कह सकता हूं कि आईपीएल के बाद आपकी टीम लगभग तय हो जाएगी. साथ ही मैं यह कहना चाहता हूं कि कौन कहां है इस बारे में कयास लगाने के बजाए आईपीएल तक का इंतजार करें. इसके बाद ही आप फैसला करने की स्थिति में होंगे कि देश में सर्वश्रेष्ठ 17 कौन हैं."
टीम के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को लेकर कई तरह की चर्चाएं होती आई हैं. पंत का लापरवाह रवैया इसका केंद्र रहा है. इस पर कोच ने कहा, "कुछ खास नहीं. सिर्फ इतना कि तुम युवा हो और कोई भी आपसे एक दिन में सब कुछ सीखने की उम्मीद नहीं करता. आपक गलतियां करोगे, लेकिन जब तक आप बैठ कर इस बारे में सोचते रहोगे कि इन गलतियों को कैसे सुधारा जा सकता है तो, ये खेल यही आपको सिखाता है. आप एक दिन में सुपर स्टार नहीं बनते हो. आपके जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं. यही जिंदगी है, लेकिन अगर आप मेहनत करोगे तो बेहतर होगे."
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि गेंद पर काम करने में समय लगेगा. इसे बनाने वाले इसे सही तरह से तैयार करने में समय लेंगे ताकि लोग इसे रात में अच्छे से देख सकें और जब ओस होगी तो इस पर क्या असर होगा. सांझ के समय गेंद ज्यादा मूव होती है और आखिरी सत्र में यह बल्ले पर आती है और अपना रंग छोड़ने लगती है. इसे कैसे बदला जा सकता है और कैसे गुलाबी गेंद लाल गेंद की तरह सब कुछ संभालती है."
इससे पहले आज सुबह खबर आई थी कि धोनी एशिया इलेवन और रेस्ट ऑफ वर्ल्ड के बीच होने वाले दो ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेल सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion