'धोनी जैसा कोई नहीं'... पूर्व कोच Ravi Shastri ने MS Dhoni को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
Ravi Shastri On MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा.
Ravi Shastri On MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा बयान दिया है. रवि शास्त्री ने कहा कि उन्होंने धोनी जैसा इंसान अपनी जीवन में नहीं देखा है. पूर्व कोच ने कहा, 'मैंने कभी उनके चेहरे पर गुस्सा नहीं देखा है. इस मामले में सचिन तेंदुलकर भी धोनी से पीछे हैं.' आइये विस्तार से जानें धोनी ने क्या कुछ कहा.
लीजेंड्स क्रिकेट लीग के कमिश्नर रवि शास्त्री ने ओमान में शोएब अख्तर से बातचीत की. अख्तर के यूट्यूब पर रिलीज एक वीडियो में शास्त्री ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी अवास्तविक थे. मैंने ऐसा इंसान कभी नहीं देखा. मैंने सचिन तेंदुलकर सहित कई खिलाड़ी देखे हैं लेकिन महेंद्र सिंह धोनी जैसा व्यक्ति नहीं देखा. सचिन का शानदार स्वभाव था, लेकिन वह भी गुस्से में आ जाते थे. एमएस धोनी को पता नहीं है कि गुस्से में कैसे आया जाता है.
वैसे धोनी विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाज़ी और शानदार विकेटकीपिंग के अलावा अपने शांत स्वाभाव के लिए भी जाने जाते हैं. यही वजह है कि विश्व क्रिकेट में उनकी पहचान कैप्टन कूल के रूप में भी होती है.
इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं एमएस धोनी
गौरतलब है कि एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. वह आखिरी बार 2019 विश्व कप में भारत के लिए खेले थे. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी के सभी इवेंट जिताए हुए हैं. दुनिया में कोई भी कप्तान यह कारनामा नहीं कर सका है.
यह भी पढ़ें-
Watch: Hardik Pandya पर चढ़ा फिल्म 'पुष्पा' का बुखार, Srivalli गाने पर नानी के साथ किया डांस
IPL 2022: Kohli-Dhoni से ज्यादा है Rohit, Rahul और Pant की सैलरी, जानिए किसे मिलेगी कितनी रकम