IND vs AUS: भारतीय खिलाड़ियों ने टपकाए तीन बड़े कैच, पूर्व कोच बोले- 'टीम से युवा खिलाड़ी गायब, इसलिए फील्डिंग भी खराब हो रही'
IND vs AUS: मोहाली में मंगलवार को खेले गए T20I में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से शिकस्त दी. भारतीय टीम ने इस मैच में कुछ अहम कैच छोड़े.
Ravi Shastri on Misfielding: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को हार मिली. मोहाली में मंगलवार रात को खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन का विशाल स्कोर बनाने के बावजूद भी टीम इंडिया जीत दर्ज नहीं कर सकी. खराब गेंदबाजी के साथ-साथ खराब फील्डिंग टीम इंडिया की हार का प्रमुख कारण रहे. भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच में तीन बेहद महत्वपूर्ण कैच टपकाए.
सबसे पहले अक्षर पटेल ने 42 रन के निजी स्कोर पर ग्रीन को डीप मिडविकेट पर जीवनदान दिया. इसके ठीक बाद केएल राहुल ने भी लॉन्ग ऑफ पर ग्रीन का कैच छोड़ दिया. ग्रीन ने 29 गेंद पर 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत शुरुआत दी. आखिरी में मैथ्यू वेड का कैच ड्रॉप करना टीम इंडिया के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. हर्षल पटेल ने 18वें ओवर में अपनी ही गेंद पर वेड का कैच टपका दिया, तब यह बल्लेबाज महज 14 गेंद पर 23 रन बनाकर खेल रहा था. वेड ने अगली 7 गेंद पर 22 रन जड़कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाई.
'टीम में युवाओं के नहीं होने का असर फील्डिंग पर पड़ा'
पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री टीम इंडिया की इस खराब फील्डिंग पर जमकर बरसे. उन्होंने दिन प्रतिदिन खराब हो रही फील्डिंग को लेकर कहा कि टीम में युवा खिलाड़ी नहीं है, इसीलिए क्षेत्ररक्षण कमजोर हो रहा है. रवि शास्त्री ने कमेंट्री करते हुए कहा, 'अगर आप पिछली सभी टॉप भारतीय टीमों को देखें तो पाएंगे कि उनमें युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण रहा है. मुझे यहां युवा गायब दिख रहा है और इसलिए फील्डिंग पर असर पड़ रहा है.'
'बड़े टूर्नामेंट में झेलना पड़ सकता है नुकसान'
शास्त्री ने कहा, 'अगर आप पिछले पांच से छह साल को देखें तो मुझे लगता है कि फील्डिंग के मामले में यह भारतीय टीम टॉप में से किसी भी टीम को टक्कर नहीं देती. यह बड़े टूर्नामेंटों में काफी नुकसानदायक हो सकता है. खराब फील्डिंग का मतलब है कि एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में आपको हर मैच में 15 से 20 रन ज्यादा बनाने होंगे क्योंकि अगर आप टीम के चारों ओर देखते हैं तो फील्डिंग वाली प्रतिभा कहां है? यहां जडेजा नहीं है. कोई एक्स-फैक्टर कहां है?'
यह भी पढ़ें...
New Cricket Rules: पेनल्टी रन से लेकर डेड बॉल तक, एक अक्टूबर से बदल जाएंगे क्रिकेट के ये नियम