Ravi Shastri and Javed Miandad: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) आज पूरे 60 वर्ष के हो गए. लंबे समय तक भारतीय टीम (Team India) में अहम ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच (Team India Head Coach) भी रहे हैं. क्रिकेट खेलते हुए जहां वह 1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य थे, वहीं कोच के पद पर रहते हुए उनके कार्यकाल में टीम इंडिया 37 महीनों तक लगातार ICC टेस्ट रैंकिंग्स में टॉप पर थी. इन सब बेहतरीन यादों के अलावा भी रवि शास्त्री से जुड़े कुछ यादगार किस्से हैं. इन्हीं किस्सों में से एक किस्सा उनका जावेद मियादांद (Javed Miandad) के पीछे जूते लेकर दौड़ने का है. शास्त्री ने अपनी किताब 'स्टारगेजिंग: द प्लेयर्स इन माय लाइफ' में इस घटना का जिक्र किया था. रवि शास्त्री के जन्मदिन पर हम उनसे जुड़े इस खास किस्से की पूरी कहानी आपको सुनाते हैं..
पाकिस्तान दौरे पर थी भारतीय टीम
साल 1987 में पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था. इस दौरे में हैदराबाद में हुआ भारत-पाकिस्तान का मैच काफी रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ था. आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिए एक रन बनाना था. आखिरी गेंद पर अब्दुल कादिर रन लेने के लिए दौड़े और वह आउट हो गए. यानी दोनों टीमों के स्कोर बराबर रह गए. लेकिन मैच में एक विकेट कम खोने के चलते भारत को विजेता घोषित किया गया. इस मैच में भारत ने 6 विकेट खोए थे और पाकिस्तान ने 7. अगर आखिरी गेंद पर कादिर रन लेने नहीं दौड़ते और रन आउट नहीं होते तो यह मुकाबला टाई हो जाता.
हार से निराश थे मियांदाद
रवि शास्त्री अपनी किताब में लिखते हैं कि इस हार के बाद पाकिस्तान के जावेद मियांदाद काफी नाराज हो गए और वह भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में आकर कहने लगे कि यह मैच बेईमानी से जीता गया है. शास्त्री लिखते हैं, 'मियांदाद की यह बात सुन मुझे बहुत गुस्सा आया और मैं जूता उठाकर उनके पीछे पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम तक भागा. वहां इमरान खान ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया.' रवि शास्त्री यह भी लिखते हैं कि इस घटना को दोनों खिलाड़ी जल्द ही भूल गए और अगले मैच के लिए जाते वक्त उन्होंने मियांदाद के साथ काफी वक्त गुजारा.
ऐसा रहा है रवि शास्त्री का करियर
रवि शास्त्री भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक एक अहम ऑलराउंडर की भूमिका में रहे. उन्होंने भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले. टेस्ट में उन्होंने 3,830 रन और 151 विकेट चटकाए. वहीं वनडे में उनके नाम 3,108 रन और 129 विकेट दर्ज हैं. रवि शास्त्री भारतीय टीम के हेड कोच भी रह चुके हैं. उनके कोच रहते हुए टीम इंडिया ने 43 टेस्ट में से 25 टेस्ट जीते. इस दौरान भारत ने दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज हराई. रवि शास्त्री के कार्यकाल में ही भारतीय टीम 37 महीनों तक लगातार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में टॉप पर रही.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ एक खास रिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा