Super Sub नियम पर आया रवि शास्त्री का रिएक्शन, जानिए क्या कुछ बोले टीम इंडिया के पूर्व कोच
फुटबॉल, रग्बी, बास्केटबॉल और बेसबॉल जैसे खेलों में अक्सर आपने सब्स्टिट्यूट खिलाड़ियों (Substitute Players) को खेलते देखा होगा. लेकिन अब क्रिकेट में भी ऐसा देखने को मिलेगा.
Super Substitute Rule in Hindi: शुक्रवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच स्पेशल मैच के साथ लीजेंड्स लीग क्रिकेट के नए सीजन की शुरूआत हुई. इस लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में पहली बार एक सुपर-सब नियम को लागू किया गया है. अद्वितीय नियम में कहा गया है कि प्रत्येक टीम के लिए एक 'सुपर विकल्प' उपलब्ध होगा, जिसका उपयोग वे मैच की किसी भी पारी में 10 ओवर पूरे होने के बाद कर सकते हैं. हालांकि, टीमों को खेल शुरू होने से पहले इन 'सुपर-सब' खिलाड़ियों के नाम की घोषणा करनी होगी.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिश्नर रवि शास्त्री को लगता है कि इस नियम का लागू होना गेम चेंजर हो सकता है. हर साल खेल के विकास के साथ, भारत के पूर्व कोच का कहना है कि भविष्य में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस नियम का इस्तेमाल किया जा सकता है.
भारत के पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, "मैं इस खेल को हर समय विकसित होते देख रहा हूं. कौन जानता है कि कल यह कुछ ऐसा हो सकता है जिसका उपयोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी किया जाता है. आश्चर्यचकित न हों क्योंकि यह एक ऐसा प्रारूप है, जो विकसित हो सकता है, खासकर ऐसे टूर्नामेंट में जहां कुछ नियम बाध्य नहीं हैं. आप इस तरह के टूर्नामेंट में या यहां तक कि आईपीएल या बिग बैश में अपने नियम बना सकते हैं."
टूर्नामेंट का लीग चरण 17 सितंबर से शुरू होगा और इसमें चार टीमें शामिल होंगी, जिसमें गुजरात जायंट्स, इंडिया कैपिटल्स, मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स शामिल हैं. छह स्थानों पर 16 मैचों में लगभग 90 महान क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
एलएलसी और टूर्नामेंट में अपनी भूमिका के बारे में बोलते हुए शास्त्री ने कहा, "यह एक शानदार अवसर है. मैं दुनिया के विभिन्न हिस्सों में खेल को बढ़ावा देने के लिए और काम करने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं."
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2022: सुनील नरेन ने रोहित शर्मा की जमकर की तारीफ, कोहली के साथ तुलना पर दिया जवाब
IND vs AUS: इन 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, अकेले पलट सकते हैं मैच