IND vs AUS: 'रोहित शर्मा के संन्यास से मुझे हैरानी नहीं होगी...', पूर्व भारतीय दिग्गज के बयान से खलबली
Rohit Sharma: रवि शास्त्री ने कहा कि बहुत से युवा प्लेयर हैं, शुभमन गिल हैं, जिनके पास 40 का औसत से बैटिंग करने की कला है और वह खेल नहीं रहे. ये बात हैरान करने वाली है.
Ravi Shastri On Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवा टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा. दोनों टीमें 4 जनवरी से आमने-सामने होंगी. लेकिन इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. क्या सिडनी टेस्ट के बाद रोहित शर्मा रिटायर हो जाएंगे? इस सवाल का जवाब दिया है पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री ने. रवि शास्त्री ने कहा कि अगर रोहित शर्मा संन्यास लेंगे तो मुझे हैरानी नहीं होगी, क्योंकि वह जवान नहीं रह गए हैं.
रोहित शर्मा के संन्यास पर रवि शास्त्री ने क्या कहा?
रवि शास्त्री ने कहा कि बहुत से युवा प्लेयर हैं, शुभमन गिल हैं, जिनके पास 40 का औसत से बैटिंग करने की कला है और वह खेल नहीं रहे. उन्होंने कहा कि यह आपको हैरान कर देता है कि शुभमन गिल जैसा खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. सिडनी टेस्ट के दिन के अंत में अगर भारत WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेता या फिर वे अभी भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेते, तो यह पूरी तरह से अलग बात है. वरना, मेरा मानना है कि रोहित शर्मा के संन्यास का सही समय आ गया है. अगर मैं रोहित शर्मा के आस-पास होता, तो मैं उनसे बात करता, बस जाओ और धमाका करो.
सिडनी टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे रोहित शर्मा?
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. भारतीय टीम पांचवें टेस्ट में रोहित शर्मा के बिना मैदान पर उतर सकती है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट का फैसला क्या होता है? वहीं, भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है. भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. दरअसल भारतीय टीम ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज का आगाज शानदार अंदाज में किया. लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में भारत को हरा दिया. दोनों टीमें के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ, लेकिन फिर चौथे टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस तरह ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है.
ये भी पढ़ें-
Dronacharya Award: द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए इन 3 नामों पर लगी मुहर, 2 कोचों को लाइफटाइम अवॉर्ड