Ravi Shastri: पूर्व हेड कोच ने कहा ‘मुझे तो गलती से जॉब मिल गई थी’, द्रविड़ भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे
Indian team: रवि शास्त्री की कोचिंग में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराकर लगातार दो बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया. इसके अलावा अफ्रीकी सरजमीं पर भी टेस्ट मैच जीता.
![Ravi Shastri: पूर्व हेड कोच ने कहा ‘मुझे तो गलती से जॉब मिल गई थी’, द्रविड़ भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे Ravi Shastri said I got job by mistake Rahul Dravid will take Indian team to new heights Ravi Shastri: पूर्व हेड कोच ने कहा ‘मुझे तो गलती से जॉब मिल गई थी’, द्रविड़ भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/03/bb36d8e80646f57111c9cd6a2575bdc6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
former head coach Ravi Shastri: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच (Ravi Shastri) ने कहा कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपने कार्यकाल में भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. द्रविड़ को पिछले साल ही बतौर कोच भारतीय टीम की कमान सौंपी गई थी. खेल विशेषज्ञों का मानना है कि द्रविड़ और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जोड़ी आने वाले विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करेगी.
गलती से नौकरी मिली थी
स्काई स्पोर्ट्स पर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा- "मेरे बाद राहुल (Rahul Dravid) से बेहतर कोई व्यक्ति नहीं है. मुझे गलती से नौकरी मिल गई थी. मैं कमेंट्री बॉक्स में था और मुझे भारतीय टीम का कोच बनने के लिए कहा गया. वहीं द्रविड़ एक प्रक्रिया के तहत भारतीय टीम के हेड कोच बने हैं. उन्होंने लंबे समय तक अंडर-19 टीम को कोचिंग दी.
टेस्ट में नंबर-1 बनी भारतीय टीम
शास्त्री की कोचिंग में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराकर लगातार दो बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया. इसके अलावा अफ्रीकी सरजमीं पर भी टेस्ट मैच जीता. भारतीय टीम शास्त्री की कोचिंग में कोई भी विश्वकप या आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी. हालांकि इस दौरान टीम टेस्ट में नंबर-1 बनी. शास्त्री की कोचिंग में इंडिया वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची.
मीडिया काफी परेशान करती है
शास्त्री (Ravi Shastri) ने बताया कि मीडिया कोच को काफी परेशान करती है. मुझे जिस चीज की चिंता होती थी, वह थी मीडिया. अगर भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया तो मीडिया अपने अनुसार रिएक्शन देगी. लेकिन अगर खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा तो, उन्हें आपको कुचलने का अधिकार है.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)