इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने आज कहा कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के विजेता का फैसला एक मैच से नहीं बल्कि तीन मैच से होना चाहिए. बता दें कि भारतीय टीम 18 से 22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्प्टन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. इसके बाद टीम इंडिया अंग्रजों से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ भी खेलेगी, जिसकी शुरुआत चार अगस्त को होगी. 


शास्त्री ने इंग्लैंड रवाना होने से पहले मीडिया के साथ बातचीत में कहा, "आदर्श रूप से लंबे समय के लिए अगर वे (आईसीसी) टेस्ट चैंपियनशिप के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं, तो बेस्ट-ऑफ-थ्री का फाइनल आदर्श होगा. दुनिया भर में ढाई साल के क्रिकेट की परिणति के रूप में तीन मैचों का फाइनल होना चाहिए. बेस्ट ऑफ थ्री अच्छा होगा."


शास्त्री ने कहा कि यह अब तक तो नहीं, लेकिन यह एक बड़ा मैच है, जोकि भारत खेलेगा. उन्होंने कहा, "यह पहला मौका है जब डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला जा रहा है. यह सबसे बड़ा इवेंट है. यह एक ऐसा फॉर्मेट है जो आपकी परीक्षा लेता है. यह तीन रातों में नहीं और ना ही तीन महीनें में हुआ है."


दूसरी तरफ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में एक मैच होने के बाद भी इसका काफी महत्व है, क्योंकि यह अपनी तरह का एक अलग फाइनल है और यहां तक पहुंचने के लिए टीमों ने कड़ी मेहनत की है. 


कोहली ने कहा, "यही अभी भी काफी महत्व रखता है. यह अपनी तरह का पहला और मुश्किल टूर्नामेंट है. एक टीम के रूप में जिस तरह से हम आगे बढ़े हैं, उस पर हम सभी को गर्व है. डब्ल्यूटीसी फाइनल इस बात का उदाहरण है कि हमारे लिए टेस्ट क्रिकेट के क्या मायने हैं."


भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "हम सभी जो कई सालों तक टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं, उन्होंने न केवल डब्ल्यूटीसी की अवधि के दौरान, बल्कि पिछले पांच-छह सालों में कड़ी मेहनत की है. एक टीम के रूप में रैंक और टीम निर्माण करना शुरू किया. हम फाइनल में खेलने का मौका पाकर बहुत खुश हैं."