भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने मंगलवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कई खिलाड़ियों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के भविष्य के कप्तान के रूप में खुद को खोजने का एक मौका है. हालांकि, शास्त्री ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन भारत यह देखेगा कि भविष्य में टीम की कप्तानी कौन करेगा. 


रवि शास्त्री ने कहा, "विराट कोहली ने पहले ही कप्तानी छोड़ दी है. रोहित सफेद गेंद वाले क्रिकेट में एक उत्कृष्ट कप्तान हैं. लेकिन मुझे लगता है कि इस आईपीएल भारत देख रहा होगा कि टीम भविष्य में किसे कप्तानी के तौर पर देखेगा, जैसे श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत या फिर केएल राहुल."


शास्त्री ने कहा कि आईपीएल के हर सीजन में कुछ खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. उन्होंने कहा, "आईपीएल की खूबी यह है कि यह आपको चौंकाता रहता है. पिछले आईपीएल में हमने वेंकटेश अय्यर को देखा था, किसी ने उनके बारे में नहीं सुना था और जब तक यह खत्म हुआ तब तक वह भारतीय टीम में थे. इसलिए आप अप्रत्याशित की उम्मीद करते हैं."


शास्त्री ने कहा कि पूरा देश गुजरात टाइटंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या के आगामी आईपीएल में हर कदम पर बहुत करीब से नजर रखेगा. शास्त्री ने कहा, "पूरे आईपीएल में हार्दिक पांड्या को बहुत करीब से देखा जाएगा, हम सभी जानते हैं कि वह क्या करने में सक्षम है."


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022: मयंक अग्रवाल और शिखर धवन करेंगे ओपनिंग, ऐसी हो सकती है पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन


IPL 2022: 'बेबी डिविलियर्स' और टिम डेविड पर रहेंगी नजरें, ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन