IND vs PAK: 'वसीम अकरम नहीं हैं शाहीन अफरीदी, बढ़ाकर बताना सही नहीं', रवि शास्त्री ने बताया औसत गेंदबाज
World Cup 2023: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की परफॉर्मेंस को लेकर काफी तारीफ हुई है. लेकिन रवि शास्त्री का मानना है कि वे बस ठीक-ठाक गेंदबाज हैं.
World Cup 2023 IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान विश्व कप 2023 के मुकाबले में हरा दिया. टीम इंडिया ने अहमदाबाद में 7 विकेट से जीत दर्ज की. शाहीन अफरीदी ने इस मुकाबले में 2 विकेट लिए. शाहीन की उनके परफॉर्मेंस के लिए काफी तारीफ हो चुकी है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने शाहीन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि शाहीन, वसीम अकरम नहीं है. इसलिए उनके बारे में बढ़ा चढ़ाकर बताने की जरूरत नहीं है. शास्त्री ने नसीम शाह का भी जिक्र किया है.
इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक शास्त्री ने कहा, ''वे अच्छे गेंदबाज हैं. वे नई गेंद से विकेट भी ले लेते हैं.लेकिन इस बात को मानना होगा कि नसीम शाह नहीं खेल रहे हैं और पाकिस्तान की स्पिन बॉलिंग देख ही रहे हैं. शाहीन अफरीदी कोई वसीम अकरम नहीं है. अच्छा बॉलर है. लेकिन इतना भी ज्यादा चढ़ाने की जरूरत नहीं हैं.''
उन्होंने कहा, ''जब ठीक-ठाक है तो ठीक-ठाक ही बोलना चाहिए. चढ़ाकर नहीं बताना चाहिए कि बहुत जबरदस्त है. ये नहीं है, यह मानना पड़ेगा. (शाहीन, वसीम अकरम नहीं है.) अगर कोई अच्छा प्लेयर है तो उसे अच्छा ही कहना चाहिए. महान नहीं बना देना चाहिए.''
शाहीन ने भारत के खिलाफ 6 ओवरों में 36 रन देकर विकेट लिए थे. उन्होंने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को आउट किया था. शाहीन ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 37 रन देकर एक विकेट लिया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 66 रन दिए थे और 1 विकेट लिया था. शाहीन इस विश्व कप के तीन मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं. अगर शाहीन के ओवर ऑल वनडे और टेस्ट करियर पर नजर डालें तो वह अच्छा रहा है. उन्होंने 47 वनडे मैचों में 90 विकेट लिए हैं. इसके साथ-साथ 27 टेस्ट मैचों में 105 विकेट लिए हैं. शाहीन का सर्वश्रेष्ठ वनडे परफॉर्मेंस 35 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है. वे एक टेस्ट में 94 रन देकर 10 विकेट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें : ENG vs AFG: अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी का कारनामा, राशिद को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंचे