Ravi Shastri On Rohit Sharma: भारतीय टीम पिछले साल 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने इंग्लैंड आई थी. हालांकि, उस सीरीज का आखिरी मैच पिछले दिनों एजबेस्टन में खेला गया था. दरअसल, इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस सीरीज के पहले 4 मैचों में रोहित शर्मा ने 36, 82, 59 और 127 रन बनाए. वहीं, ओवल टेस्ट (Oval Test) में रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली थी. यह रोहित शर्मा का विदेशी सरजमीं पर पहला टेस्ट शतक था.


'आउट होने के बाद काफी निराश थे रोहित'


रोहित शर्मा एजबेस्ट टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन वह इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 368 रन बनाए. अब तत्कालीन भारतीय कोच रवि शास्त्री ने उस सीरीज के दौरान रोहित शर्मा से संबंधित एक वाक्या शेयर किया है. रवि शास्त्री के मुताबिक, रोहित शर्मा लॉर्ड्स टेस्ट में जल्दी आउट होने के बाद काफी निराश थे. वह आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम आकर चुपचाप बैठ गए, क्योंकि रोहित शतक बनाना चाहते थे, लेकिन आउट होने के बाद वह बेहद निराश हो गए थे.


'लॉर्ड्स में शतक शतक बनाना चाहते थे रोहित'


रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह लॉर्ड्स में शतक बनाये. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी वहां शतक बनाना चाहते थे, लेकिन वह शतक नहीं बना पाने कारण बेहद निराश हो गए थे. उन्होंने कहा कि इस मैच के बाद आगामी मैचों में रोहित शर्मा ने खूब रन बनाए. हैडिंग्ले (Headingley) में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन रोहित शर्मा ने वहीं भी अच्छी बल्लेबाजी की थी. इसके बाद ओवल टेस्ट (Oval Test) में रोहित शर्मा ने 127 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.


ये भी पढ़ें-


West Indies सीरीज में आराम के बाद फॉर्म में वापसी कर पाएंगे विराट कोहली? पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया जवाब


Sourav Ganguly और Jay Shah का कार्यकाल बढ़ाने के लिए अपने संविधान में संशोधन चाहता है BCCI, सुप्रीम कोर्ट में की तत्काल सुनवाई की मांग