Ravi Shastri On Virat Kohli: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हराया. इस तरह टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. वहीं, इस सीरीज का दूसरा वनडे मैच 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा. बहरहाल, रायपुर वनडे मैच से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री ने विराट कोहली को अहम सुझाव दिया है. दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व कोच का मानना है कि विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में नहीं खेलना चाहिए.
'विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहिए'
रवि शास्त्री ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच खेलने के बजाय रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से मानना रहा है कि आपको फर्स्ट क्लास क्रिकेट ज्यादा से ज्यादा खेलना चाहिए. खासकर, तब जब आपको भारतीय सरजमीं पर ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने हैं. मुझे पता कि टॉप क्रिकेटर फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं, क्योंकि चारों तरफ क्रिकेट है. साथ ही उन्होंने कहा कि आप रिस्क नहीं लेना चाहते, लेकिन कभी-कभी आपको साहसी फैलने लेने पड़ते हैं, आपको त्याग करना पड़ता है.
सचिन तेंदुलकर का दिया उदाहरण
टीम इंडिया के पूर्व कोच ने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि तकरीबन 25 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले फर्स्ट क्लास मैच खेलने का फैसला किया था. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था. इसके बाद तकरीबन 2 महीने में सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे फॉर्मेट मिलाकर 1 हजार से ज्यादा रन बना डाले. बहरहाल, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-