Ravi Shastri On Virat Kohli: मेलबर्न में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम की जीत के हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) रहे. पूर्व भारतीय कप्तान ने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली. अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि मीडिया और आलोचकों ने विराट कोहली पर खूब दबाव बनाया, लेकिन वह जानते थे कि पूर्व भारतीय कप्तान जल्द मजबूत वापसी करेंगे.


'विराट कोहली की काबिलियत पर पूरा भरोसा था'


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि उन्हें विराट कोहली की काबिलियत पर पूरा भरोसा था, लेकिन मीडिया और आलोचकों ने इस खिलाड़ी पर काफी दबाव बनाया. साथ ही रवि शास्त्री ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार पारी खेलकर विराट कोहली ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. अब उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका मुंह बंद कर दिया है. गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों पर 40 रनों का योगदान दिया.


गुरूवार को नीदरलैंड के सामने होगा भारत


T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम का दूसरा मैच नीदरलैंड के साथ होगा. भारत और नीदरलैंड के बीच यह मैच 27 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा. भारत और नीदरलैंड के बीच सुपर-12 राउंड का यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस इस मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकेंगे. इसके अलावा फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.


ये भी पढ़ें-


Dinesh Karthik: T20 वर्ल्ड कप मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं दिनेश कार्तिक, 10 से भी कम है बल्लेबाजी औसत


T20 WC 2022: एडम जम्पा को हुआ कोराना, जानिए क्या श्रीलंका के खिलाफ अहम मैच में उतर पाएगा यह ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर