Ravi Shastri On Sanju Samson IND vs NZ: आईपीएल 2022 में संजू सैमसन ने शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद इंडिया-ए के लिए भी इस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन संजू सैमसन को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. एशिया कप 2022 के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए संजू सैमसन को टीम इंडिया के लिए नहीं चुना गया. दरअसल, संजू सैमसन के टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए नहीं चुने जाने पर काफी आलोचना हुई. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में संजू सैमसन को भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया. अब पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
'दो ना चांस... 10 मैच दो उसको'
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में रवि शास्त्री कह रहे हैं कि अब बाकी युवा खिलाड़ियों को आजमाने का वक्त आ गया है. दो ना चांस... 10 मैच दो उसको. ऐसे नहीं कि दो मैच खिलाया और फिर निकाला. उन्होंने आगे कहा कि बिठाओ दूसरे लोगों को, दो 10 मैच... फिर देखना मैच के बाद, फैसला करों कि और मौके देने हैं या नहीं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री के वायरल इस वीडियो पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस दूसरे टी20 मैच में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने पर लगातार निराशा जाहिर कर रहे हैं.
दूसरे टी20 मैच में संजू सैमसन को नहीं मिली जगह
गौरतलब है कि एशिया कप 2022 के लिए संजू सैमसन को भारतीय टीम में नहीं चुना गया था. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में शामिल किया गया है. इससे पहले वेलिंगटन में 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था, लेकिन दूसरे मैच में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया. वहीं, भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य रखा है. इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 111 रनों की शानदार पारी खेली.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ 2nd T20I: दूसरे मैच में संजू को जगह न मिलने पर भड़के फैंस, ट्विटर पर दिए ऐसे रिएक्शन
IND vs NZ: हिट विकेट होकर श्रेयस अय्यर ने गंवाया विकेट, जानें अब तक कितने भारतीय ऐसे हुए आउट