Ravi Shastri Warns Team India On Jasprit Bumrah: भारतीय टीम से पिछले काफी समय से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी अब टीम में जल्द देखने को मिल सकती है. बैक इंजरी से जूझने वाले बुमराह अब अपनी चोट से लगभग पूरी तरह उबर चुके हैं. बुमराह अगस्त में भारतीय टीम के आयरलैंड दौरे पर होने वाली सीरीज से वापसी कर सकते हैं. इसी बीच अब टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बुमराह की वापसी को लेकर भारतीय टीम को सतर्क किया है.
एशिया कप और उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए बुमराह की वापसी भारतीय टीम के लिए एक राहत की खबर के तौर पर देखी जा रही है. रवि शास्त्री ने इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए बुमराह के मामले में जल्दबाजी ना करने की सलाह दी है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम को इसी वजह से नुकसान उठाना पड़ा था.
रवि शास्त्री ने द वीक को दिए अपने बयान में कहा कि बुमराह एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, लेकिन अगर आप वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उनके साथ जल्दबाजी दिखायेंगे, तो आप उन्हें शाहीन अफरीदी की तरह अगले 4 महीने के लिए फिर से गंवा देंगे. इसीलिए आपको इस बारे में काफी ध्यान से फैसला लेना होगा.
शमी और सिराज के होने से आपके पास पहले से अनुभवी गेंदबाज हैं
भारत में ही इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. रवि शास्त्री ने इसी बात को लेकर कहा कि मुझे लगता है मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के होने से आपके पास तेज गेंदबाजी में अनुभव पहले से मौजूद है. आपको भारत में अधिक तेज गेंदबाजों की जरूरत नहीं है. यहां पर आपको स्पिन के बारे में सोचना होगा. यह विभाग भी लगभग कवर है, जडेजा और अक्षर के अलावा आपके पास लेग स्पिनर के तौर पर चहल, कुलदीप और रवि बिश्नोई मौजूद है. इसीलिए आपके पास गेंदबाज में पहले से गहराई मौजूद है.
यह भी पढ़ें...