IND Vs NZ: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 फरवरी को खेला जाना है. टीम इंडिया को पहले टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इंडिया के सामने दूसरे टेस्ट में सीरीज में बराबरी करने के इरादे के उतरेगी. हालांकि टीम इंडिया के रवि शास्त्री ने कहा है कि कई बार टीम के लिए हार का सामना करना भी जरूरी होता है.
शास्त्री ने मैच से पहले कहा, "हम पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह से नकार कर दिए गए थे, लेकिन मुझे हमेशा से लगता है कि इस तरह की चीजें होना कई बार अच्छा होता है. इससे आपकी मानसिकता खुलती है. अगर आपने हार नहीं चखी है तो आपकी मानसिकता एक तरह से तय रहेगी. यहां, जो हुआ वो अच्छा था क्योंकि इसने आपको सीखने का मौका दिया है."
कोच ने साथ ही कहा कि बेसिन रिजर्व मैदान पर मिली हार के बाद टीम विचलित नहीं है. उन्होंने कहा, "एक हार का यह मतलब नहीं है कि हमें घबराने की जरूरत है. टीम तैयार है, वह जानते हैं कि क्या हो सकता है और वो इसके लिए तैयार हैं."
अगले दो साल लगातार टी-20 विश्व कप खेले जाने हैं लेकिन टीम के कोच ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट हमेशा उनके एजेंडा में सबसे ऊपर रहेगा. उन्होंने कहा, "मैं वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर कोई फैसला नहीं दूंगा क्योंकि दोनों अलग हैं. हमारे लिए, इस समय वनडे ज्यादा प्राथमिकता नहीं है. इसका कारण हमारा कार्यक्रम और अगले दो साल में होने वाले टी-20 विश्व कप हैं. हां, हमारा सबसे पहले ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर है और इसके बाद टी-20 पर."
कोच से जब टीम के घर से बाहर अच्छा न कर पाने का कारण पूछा गया तो शास्त्री ने कहा कि समस्या सिर्फ टेस्ट में है. दूसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के साथ ही इंडिया का करीब 50 दिन लंबा न्यूजीलैंड दौरा भी खत्म हो जाएगा.
IND Vs NZ: रवि शास्त्री ने कहा- इसलिए इंडिया के लिए जरूरी था मैच हारना
ABP News Bureau
Updated at:
28 Feb 2020 03:13 PM (IST)
रवि शास्त्री ने पहले टेस्ट में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन का बचान किया है. शास्त्री को भरोसा है कि दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया वापसी करने में कामयाब होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -