Ravi Shastri to Roger Binny: पिछले एक साल में कई भारतीय खिलाड़ी (Indian Cricketers) इंजरी के चलते टीम इंडिया की स्क्वाड से बाहर हुए हैं. इनमें रोहित शर्मा, केएल राहुल से लेकर सूर्यकुमार और हर्षल पटेल जैसे कई नाम शामिल हैं. फिलहाल जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हैं. लगातार क्रिकेट खेलना इसका बड़ा कारण माना जा रहा है. हालांकि भारतीय खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल पर तो रेस्ट दे दिया जाता है लेकिन IPL में सभी खिलाड़ी लगातार खेलते नजर आते हैं. अब पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के कोच रहे रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इस पर अपनी बात रखी है.


मुंबई प्रेस क्लब में 'मीट दी मीडिया' प्रोग्राम में अयाज मेमन के साथ बातचीत करत हुए रवि शास्त्री ने कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों को हो रही लगातार इंजरी को देखते हुए उन्हें IPL के कुछ मैचों में आराम दिया जाना चाहिए. वह नए BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी को इस मामले में एक सिस्टम बनाने की भी सलाह देते नजर आए हैं.


'खिलाड़ी सबसे पहले देश के लिए जरूरी'
रवि शास्त्री ने कहा, 'आज जितना ज्यादा क्रिकेट खेला जा रहा है, उसे देखते हुए यह बहुत जरूरी हो गया है कि एक खिलाड़ी कितना क्रिकेट खेले इसे लेकर एक सिस्टम बनाया जाए. खिलाड़ियों को कब आराम देना है, इस पर बात होनी चाहिए. यहां BCCI अध्यक्ष बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. भविष्य में अगर किसी खिलाड़ी को भारतीय टीम में खेलने के लिए IPL के कुछ मैचों में आराम दिए जाने की जरूरत है तो ऐसा होना चाहिए. ऐसे में BCCI अध्यक्ष को फ्रेंचाइजी के साथ बैठना चाहिए और बताना चाहिए कि यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए ज्यादा जरूरी है और उसके बाद फ्रेंचाइजी का नंबर आता है.'


शास्त्री ने कहा, 'पहले टीम मैनेजमेंट में इस बात पर चर्चा होनी चाहिए कि IPL में किन-किन खिलाड़ियों को आराम देने की जरूरत है. और उसके बाद फ्रेंचाइजी को संदेश भेजना चाहिए. यहां फ्रेंचाइजी को सिर्फ यह बात आराम से समझाने की जरूरत है कि यह खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के लिए जरूरी है और राष्ट्रहित सर्वोपरि है.'


यह भी पढ़ें...


Watch: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हो गई अंबाती रायडू और शेल्डन जैक्सन की भिड़ंत, क्रुणाल पांड्या ने किया बीच-बचाव


Watch: दलेर मेंहदी के गीत पर झूमे भारतीय खिलाड़ी, ऐसे मनाया दक्षिण अफ्रीका को हराने का जश्न