Ravi Shastri On ODI Format: वनडे फॉर्मेट का भविष्य क्या होगा? आने वाले दिनों में क्या वनडे फॉर्मेट की लोकप्रियता बनी रहेगी? बहरहाल, इस सवाल का जवाब दिया है भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने... दरअसल, रवि शास्त्री ने वनडे फॉर्मेट की लोकप्रियता कायम रखने के लिए सुझाव दिया है. रवि शास्त्री का मानना है कि अगर वनडे फॉर्मेट की लोकप्रियता कायम रखनी है तो ओवर कम कर देना चाहिए. फिलहाल, वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमें 50-50 ओवर खेलती हैं, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कोच के मुताबिक ओवर में कटौती होनी चाहिए.


'वनडे फॉर्मेट 50 ओवर के बजाय महज 40 ओवर का हो'


रवि शास्त्री का मानना है कि अगर वनडे फॉर्मेट की लोकप्रियता कायम रखनी है तो 50 ओवर के बजाय महज 40 ओवर का खेल होना चाहिए. यानि, दोनों टीमें अधिकतम 40-40 ओवर खेलें. दरअसल, पिछले दिनों इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि वनडे फॉर्मेट में ओवर की कटौती होनी चाहिए. इसके बाद से लगातार यह चर्चा का विषय बना हुआ है. अब भारतीय टीम के पूर्व कोच ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारत-ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद टेस्ट मैच में रवि शास्त्री कमेंन्ट्री कर रहे हैं, उन्होंने कमेंन्ट्री के दौरान यह बात कही.


'अब समय आ गया है कि ओवरों में कटौती हो'


रवि शास्त्री ने कहा कि जब पहली बार भारतीय टीम ने साल 1983 में वर्ल्ड कप खिताब जीता था, उस वक्त वनडे फॉर्मेट 60 ओवर के होते थे, लेकिन अब यह फॉर्मेट 50 ओवर का होता है. यानि, पहले के मुकाबले 10 ओवर कम कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अब एक बार फिर वक्त आ गया है कि वनडे फॉर्मेट में ओवर की कटौती की जाए. अब ओवरों की कटौती कर 50 ओवर के बजाय 40 ओवर के मुकाबले हो. दरअसल, पिछले लंबे वक्त से वनडे क्रिकेट के भविष्य पर सवाल हो रहे हैं. इस पर अलग-अलग विशेषज्ञ अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपनी बात रखी है.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS 2023: बीमार होने के बावजूद कोहली ने अहमदाबाद में जड़ा शतक, अनुष्का शर्मा ने खोला राज