जाओ और..., विराट और रोहित को रवि शास्त्री ने दी सलाह; डिटेल में समझाया कैसे वापस आएगी फॉर्म
Ravi Shastri: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को बड़ी सलाह दी है. यह सलाह दोनों की खराब फॉर्म को देखते हुए दी गई है.
Ravi Shastri Suggests Virat-Rohit to Play Domestic Cricket: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम भले ही 2024 में दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही, लेकिन उसके बाद उनका फॉर्म बद से बदतर होता चला गया. इसके साथ ही विराट कोहली भी अपनी खराब फॉर्म से जूझते नजर आए. साल 2024 में रोहित शर्मा ने 26 पारियों में 24.76 की औसत से 619 टेस्ट रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 19 पारियों में 24.52 की औसत से सिर्फ 417 टेस्ट रन बनाए.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी दोनों का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया, जिसके बाद कई दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह देने लगे. अब इस लिस्ट में पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री का नाम भी जुड़ गया है.
आईसीसी रिव्यू पर चर्चा करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि घरेलू क्रिकेट न केवल उनकी तकनीक को सुधारने में मदद करेगा, बल्कि उन्हें युवा खिलाड़ियों को सलाह देने का भी मौका देगा. उन्होंने कहा, "अगर उनके पास समय है, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. इससे उन्हें नई पीढ़ी के साथ तालमेल बैठाने और अपने अनुभव को साझा करने का मौका मिलेगा."
रवि शास्त्री ने विराट कोहली की तकनीकी समस्याओं और टर्निंग पिचों पर भारत की चुनौतीपूर्ण स्थिति पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा, "अगर विपक्षी टीम के पास अच्छे स्पिनर हैं, तो वे आपको परेशान कर सकते हैं. इन कंडीशन में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है."
रवि शास्त्री ने कहा कि अंतिम फैसला कोहली और रोहित को करना है और यह खेल के प्रति उनकी भूख और इच्छा पर निर्भर करता है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ियों का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसे अनुभवी खिलाड़ी न केवल टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए मेंटर की भूमिका भी निभा सकते हैं.