धर्मशाला पहुंचते ही कोच रवि शास्त्री ने कुछ इस अंदाज़ में श्रीलंकाई टीम का उड़ाया मजाक़
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद वनडे सीरीज के लिए भारत और श्रीलंका की टीम धर्मशाला में हैं. तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला जाएगा. इससे पहले टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 1-0 से हराया.
नई दिल्ली: तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद वनडे सीरीज के लिए भारत और श्रीलंका की टीम धर्मशाला में हैं. तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला जाएगा. इससे पहले टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 1-0 से हराया, लेकिन सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच काफी हंगामेंदार रहा.
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेले गए इस मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ी मास्क पहने मैदान पर नजर आए थे. श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अंपायर से इस बात की शिकायत की कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है. इनकी इस शिकायत की वजह से मैच करीब 15 मिनट तक बाधित रहा, लेकिन धर्मशाला पहुंचते ही टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने इशारों में ही श्रीलंकाई टीम पर चुटकी ली.
शास्त्री ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, 'धर्मशाला में सांस लेने में कोई तकलीफ नहीं है.'
Breathe easy in Dharamsala #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/DpvQZ7KQfq
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) December 8, 2017
दरअसल पिछले कुछ समय से दिल्ली और उसके आस-पास का इलाका स्मॉग की चपेट में था, जिसकी वजह लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.