Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट टूर्नामेंट्स के टलने का सिलसिला लगातार जारी है. दुनिया पर आए इस गंभीर संकट को लेकर टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने चिंता जाहिर की है. शास्त्री ने कहा है कि पूरी दुनिया एकजुट होकर ही कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जीत हासिल कर सकती है. शास्त्री ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार के निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है.


उन्होंने कहा, "आज कोविड-19 ने हमें एक ऐसी स्थिति में डाल दिया है, जहां हम अपनी पीठ दीवार की तरफ कर लेते हैं. कोरोना वायरस का मुकाबला करना एक विश्व कप का पीछा करना है, जहां आप इसे जीतने की कोशिश में अपना सब कुछ दांव पर लगा देते हैं. जो चीज आपको घूर रही है वह कोई साधारण विश्व कप नहीं है. यह सभी विश्व कपों की मां है, जहां न केवल 11 खेल रहे हैं, बल्कि 7 अरब लोग खेल के मैदान में मुकाबला कर रहे हैं."



सरकार के काम को सराहा


कोच ने आगे कहा, " दोस्तों हम इसे जीत सकते हैं. उसके लिए, हमें कुछ मूल बातों का पालन करना होगा. प्रधानमंत्री जिस तरह से देश को आगे ले जा रहे वो तारीफ के काबिल है, क्योंकि बाकी देश इसमें पिछड़ गए हैं."


उन्होंने साथ ही कहा, "आपको उन आदेशों का पालन करना होगा जो ऊपर से आते हैं, चाहे वह केंद्र हो, राज्य हो या फ्रंटलाइन वर्कर्स जो अपनी जान जोखिम में डाल कर काम कर रहे हैं.'' शास्त्री ने कहा है आपको तीन मई तक घर पर रहना और दूसरा शारीरिक दूरी बनाए रखना है.


ट्रेनिंग के दौरान धोनी लगातार मार रहे थे लंबे छक्के, अभी उनमें काफी क्रिकेट बाकी: रैना