ICC Cricket World Cup 2023: विराट कोहली आज अपने 35वें जन्मदिन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक शानदार पारी खेल रहे हैं. अपने जन्मदिन को विराट ने अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाकर बहुत खास बना दिया है. वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने अपने करियर में 49 शतक लगाए थे, और अब कोहली ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इस ख़बर को लिखे जाने तक विराट कोहली 100 रन बना चुके थे, और क्रीज़ पर नाबाद खेल रहे थे. पूरी दुनिया में मौजूद विराट कोहली के फैन्स आज के दिन उनसे 49वें शतक की उम्मीद लगाए हुए थे. उन्हीं में से एक भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री भी थे, जो उनके कप्तानी के दौर में टीम इंडिया के मुख्य कोच भी थे.


रवि शास्त्री ने दी जन्मदिन की बधाई


रवि शास्त्री ने विराट कोहली को अपने बिंदास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. रवि शास्त्री ने विराट कोहली के साथ ली गई आज की एक तस्वीर शेयर की और ट्विटर पर लिखा कि, "दिन-प्रतिदिन जवान होते जा रहे हो. जन्मदिन की बधाई जवान. आप और अधिक ऊंचाईयां हासिल करें. भगवान आपको खुश रखें."






विराट कोहली ने इस पूरे वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी की, जिसका फायदा टीम इंडिया को भी हो रहा है. उन्होंने पहले कभी एक वर्ल्ड कप सीजन में 500 रन नहीं बनाए थे, लेकिन इस बार विराट 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं, और अभी उन्हें और भी कई मैच खेलने हैं. वहीं, भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच की बात करें तो इस ख़बर को लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 49 ओवर में 5 विकेट खोकर 309 रन बना लिए थे.


यह भी पढ़ें: हिटमैन रोहित शर्मा बने छक्कों के बादशाह, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर एबी डीविलियर्स को दी चुनौती