न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और किंग्स 11 पंजाब के कोच ने भी शास्त्री को बधाई दी. इस दौरान क्रिकेट कमेंटेटर और एनालिस्ट ने भी शास्त्री को बधाईयां दी.
शास्त्री 2021 में होने वाले टी-20 विश्व कप तक टीम के कोच बने रहेंगे. वह इस समय टीम के साथ विंडीज दौरे पर हैं और उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस की मदद से सीएसी के समक्ष इंटरव्यू दिया. सीएसी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन कर इस बात की जानकारी दी.
सीएसी के चेयरमैन कपिल देव ने कहा, "नंबर तीन पर आस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर टॉम मूडी थे और नंबर दो पर न्यूजीलैंड के माइक हेसन. आपने जैसी उम्मीद लगाई थी रवि शास्त्री नंबर एक रहे. लेकिन यह काफी करीबी मुकाबला था."
उन्होंने कहा, "हम तीनों ने आमसहमति से फैसला किया है कि रवि शास्त्री भारतीय टीम के मुख्य कोच पद पर बने रहेंगे."