(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण बेहतरीन: अजित अगरकर
मुंबई: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर का मानना है कि यदि आर अश्विन जैसे गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पा रही है तो इसके मायने हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय आक्रमण कितना अच्छा है.
अगरकर ने कहा ,‘‘ टूर्नामेंट की शुरूआत में कई बल्लेबाज फॉर्म में नहीं थे लेकिन टूर्नामेंट शुरू होते ही सब फॉर्म में आ गए. सभी गेंदबाज अच्छा खेल रहे हैं. अश्विन जैसे खिलाड़ी को बाहर रहना पड़ रहा है जिससे स्पष्ट है कि हमारे गेंदबाज कितना अच्छा खेल रहे हैं.’’
अगरकर ने कहा ,‘‘ भारत खिताब के प्रबल दावेदारों में से है क्योंकि खिलाड़ी फॉर्म में हैं .’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह पिछले कुछ समय में भारत का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है. इंग्लैंड में गेंद स्विंग नहीं कर रही लेकिन इसके बावजूद जसप्रीत बुमरा, उमेश यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया. यह परिपूर्ण गेंदबाजी आक्रमण है.’’